कोटा. दिवाली की छुट्टियों में हजारों की संख्या में कोटा में पढ़ रहे छात्र अपने घरों को (Diwali 2022) लौट गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो पढ़ाई करने के लिए या फिर बस और ट्रेन की टिकट नहीं मिलने के कारण घर नहीं लौट पाए. इसीलिए शनिवार को दिवाली को लेकर कोटा में सेलिब्रेशन किया गया. इसमें छात्रों ने जमकर मस्ती और आतिशबाजी की.
छात्रों ने कहा कि घर न जाने का दुख था और हॉस्टल में मन भी नहीं लग रहा था. लेकिन सेलिब्रेशन (Diwali Party for Coaching Students in Kota) के कारण काफी मजा आया. इन बच्चों के लिए खाने पीने से लेकर नाचने-गाने और आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया. इसमें भाग लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सुनीता डागा भी पहुंची थी. उन्होंने कहा कि कोटा में देश भर के बच्चे पढ़ने आते हैं. इस त्यौहार पर जो घर नहीं जा पाए, उनके लिए ये आयोजन किया गया. यहां सभी ने मिलकर खुशियां मनाई.
कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बच्चे काफी खुश होते हैं. यह ऐसे बच्चे थे जो दिपावली पर अपने हॉस्टलों में ही थे. घर भी नहीं जा पाए. ऐसे में उन्हें एक पारिवारिक माहौल देने के लिए यह आयोजन किया गया है. यह बच्चे करियर के लिए सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं, जिसमें त्यौहार भी शामिल हैं. करीब 80 फीसदी बच्चे यहां से चले गए हैं, केवल 20 फीसदी बच्चे हैं. इनको घर से दूर होने का एहसास न हो इसीलिए ये आयोजन किया गया.