कोटा. जिले में जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने रात्रि चौपाल की. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें.
जिला कलेक्टर ने कहा, कि अधिकारी लोगों की तकलीफ दूर करने में सहयोगी बनें. विद्युत के बिलों में बकाया राशि ज्यादा होने पर विभाग अधिकारी को प्रति माह के बिल की राशि की रिपोर्ट बनाकर और उसमें विशेष छूट जारी करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि उपभोक्ता अपना बिल आसानी से जमा कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: कोटा: RCL सीजन-5 का खिताब उदयपुर के नाम, 48 रनों से कोटा को हराया
चौपाल में मिले ग्रामीणों के परिवाद संपर्क पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने परिवादियों से कहा, कि वे अपने मोबाइल नंबर जरूर लिखें, ताकि उन्हें ये पता चल सके, कि उनकी समस्या सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से किस विभाग को प्रेषित की गई है और उस विभाग ने क्या कार्रवाई की है.
इस मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, विकास अधिकारी विक्रम सिंह और ताथेड़ सरपंच निर्मला देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.