कोटा. ठेका प्रथा खत्म कर नियमितीकरण कर संविदा कर्मियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी चिकित्सालय में ठेका श्रमिकों ने हड़ताल की है. इसी के तहत शनिवार को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ठेका कर्मी संघर्ष महासंघ की ओर से भी हड़ताल की गई.
जिसमें कर्मचारियों ने कार्य का 2 घंटे का बहिष्कार कर अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर प्रशासन से मांग की है कि ठेका प्रथा समाप्त कर नियमितीकरण पर संविदा पर नियुक्ति दी जाए और यह मांग सरकार तक पहुंचाई जाए. ताकि ठेके पर काम कर रहे लोगों को फायदा पहुंच सके.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा को लेकर बाल वाहिनी व स्कूल संचालकों की बैठक, नियमों को लेकर दी जानकारी
कर्मचारियों का कहना था कि कारोना कॉल के दौरान सभी ठेका कर्मियों ने 4 हजार 500 तक की नौकरी अस्पताल में की है. इन्हीं के बल पर कोविड-19 के तहत अस्पताल संचालित रहा और आज इनकी मांगें जायज है. जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है. यदि मांगे नहीं मानी जाती तो इसी तरह आंदोलन जारी रखना होगा.
चिकित्सकों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटावा में पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.