रामगंजमंडी (कोटा). यहां रेलवे गेट नंबर 80 पर पटरी पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र व पुलिस और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे.
सीआई ने बताया कि अप लाइन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन से टीकमचंद मेघवाल पुत्र फूलचन्द मेघवाल उम्र 30 निवासी बिसनियाखेड़ी की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. बाद में सूचना मिलने पर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और शव को पटरी से हटवाया.
यह भी पढ़ें : आरसीए चुनाव को लेकर किसी तरह का नहीं हुआ कोई समझौता : पठान
वहीं यहां रुकी हुई मालगाड़ी को रवाना करवाया. बाद में मृतक के शव को निजी वाहन से रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं मर्ग में मामला दर्ज किया गया.