सांगोद (कोटा). सांगोद थाना क्षेत्र के बांगडस्या गांव से छह दिन पहले लापता हुए एक युवक का सड़ा गला शव मंगलवार को मोईखुर्द गांव के पास एक सूखे कुएं में पड़ा मिला है. सूचना मिलने बाद मौके पर पहुंची सांगोद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर सांगोद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार, बांगडस्या निवासी युवक संजय कोली अपने परिवार सहित बरसों से कोटा में रहता है. संजय के परिवार के खाते और कब्जा काश्त की जमीन बांगडस्या गांव में है. 14 मई को संजय बाइक से अपने खेतों की देखरेख करने बांगडस्या गांव आया था. गुरूवार को संजय गांव में ही रूका. शुक्रवार को शाम तक भी जब वो घर नहीं पहुंचा तो, परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन संजय का कहीं कोई पता नहीं चला. उसकी बाइक और मोबाइल भी नहीं मिले. मामले में सोमवार को संजय के परिजनों ने संजय के साथ कोई अप्रिय घटना होने की आशंका जताते हुए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ेंः शर्मनाकः बेटे ने संपत्ति के लिए मां का अश्लील फोटो खींचकर किया वायरल, गिरफ्तार
पुलिस छानबीन शुरू कर पाती, उससे पहले ही मंगलवार शाम पुलिस को बांगडस्या गांव के रास्ते मोईखुर्द में एक सूखे कुएं में सड़ी-गली हालत में शव पड़ा होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. जिसकी पहचान संजय के रूप में हुई. उसके साथ उसकी बाइक भी कुएं में ही पड़ी मिली है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.