कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में पुलिस ने सात से आठ दिन पुराना शव बरामद किया है. रायखाल माता जी के मंदिर के नजदीक हाईटेंशन लाइन के टावर के पास महिला ने शव देखा. जिसके बाद महिला की सूचना के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई, इस पर आरकेपुरम थाना प्रभारी की ओर से डीएसपी कल्पना सिंह मौके पर पहुंची.
इसके बाद मृतक की शिनाख्त वहां पड़े कपड़े और जूतों के आधार पर नया गांव निवासी 60 वर्षीय रामा भील के तौर पर हुई है. वहीं सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. बता दें कि यह मामला संदिग्ध होने के कारण फोरेंसिक जांच टीम की ओर से डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. एएसपी प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि सोमवार को मृतक के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
जिस पर मंगलवार को मृतक का शव यहां मिला. जिसके बाद टीम को बुलवाकर जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. वहीं पुलिस की ओर से रामा भील के घर की भी तलाशी ली गई है, जहां पर कुछ सबूत जुटाए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छिपाकर जेल ले जाने वाला कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
कोटा में बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत..
कोटा के रामगंजमंडी में बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. एक्सीडेंट सुकेत रोड पर मरियम के पास हुआ. जहां बाइक सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई थी.