कोटा. शहर के अनंतपुरा में जगपुरा के करीब झाड़ियों में एक शव मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई. शव के गले में रुमाल बंधा मिला है, जिसके कारण पुलिस इसे हत्या करके, शव झाड़ियों में फेंकने का मामला मान रही है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां उसका सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.
वहीं मृतक की पहचान उसके जेब मे रखे आधार कार्ड से अशोक के रूप में हुई है. जो कसार स्थित गोयल प्रोटीन कंपनी में काम करता था. घटना की रात वह कंपनी में ड्यूटी पर तैनात था. जो सुबह 4 बजे से ड्यूटी से गायब था. जिसके बाद पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि एक शव जगपुरा के निकट झाडियो में पड़ा हुआ है.
बता दें कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इसे प्राथमिक रूप से हत्या का मामला मान रही है और कंपनी से 10 किलोमीटर दूर ये यहां कैसे पहुंचा सहित विभिन्न ऐंगल्स से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि " प्राथमिक जांच में मामला हत्या का नजर आ रहा है, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.