ETV Bharat / state

Teacher murder case in Kota: सरकारी शिक्षक हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटी ने सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या - सरकारी ​शिक्षक की हत्या

कोटा में एक सरकारी ​शिक्षक की हत्या के आरोप में उसकी बेटी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, बेटी पिता से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने प्रेमी संग मिलकर भाड़े के लोगों से हत्या का षडयंत्र (Daughter planned murder of her father in Kota) रचा.

Daughter planned murder of her father in Kota, she and other accused arrested
सरकारी शिक्षक हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटी ने सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 11:25 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के बिसलाई गांव के पास गत 25 जून को सरकारी शिक्षक राजेन्द्र मीणा की अज्ञात लोगों की ओर से हमला करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी और उसके प्रेमी सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of teacher murder arrested in Kota) है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की बेटी शिवानी एवं उसके प्रेमी अतुल मीणा सहित भाड़े के हत्यारे विजय माली, ललित मीणा एवं विष्णु भील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश में कई स्तर पर प्रयास किए. इस दौरान मृतक के परिजनों, दोस्तों और संदिग्धों से पूछताछ की. इसमें मृतक के परिवार की भूमिका संदिग्ध लगी. इस पर सायबर टीम भूपेन्द्र हाड़ा व नरेन्द्र सिंह ने तकनीकी अनुसंधान कर सूचना दी कि हत्याकांड में मृतक की बेटी शिवानी एवं उसका प्रेमी अतुल मीणा के अलावा उसके साथी विजय माली, विष्णु भील शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नान्ता कोटा से दस्तयाब कर लिया. इन्होंने घटना में ललित मीणा, पवन भील, देवेन्द्र मीणा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

50 हजार की सुपारी दे बेटी ने क्यों करवाई पिता की हत्या...

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने उतारा मौत के घाट, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना

पूछताछ में यह आया सामने: जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र शराब पीने का आदि था. जिसके चलते उस पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था. मृतक की पहली पत्नी के नाम सुल्तानपुर में एक मकान था, जिसे वह कर्जा चुकाने के लिए बेचना चाहता था. इस कारण घर में अनबन भी हुई थी. नशे की लत एवं लाखों के कर्जे से राजेन्द्र की पुत्री शिवानी काफी परेशान थी. जब उसे मकान बेचने की जानकारी मिली, उसने अपने प्रेमी अतुल मीणा के साथ मिलकर राजेन्द्र की हत्या का प्लान बनाया.

पढ़ें: शराब पीने से मना किया तो पिता पर किया था जानलेवा हमला...अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस योजना पर काम करने के लिए अतुल ने शिवानी को बताया कि इसके लिए 5-6 लड़कों को भाड़े पर लेना होगा. इसके लिए शिवानी ने 50 हजार रुपए दिए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए अतुल ने अपने दोस्त ललित मीणा, देवेन्द्र मीणा, पवन भील, विष्णु भील एवं विजय माली के साथ प्लान बनाकर हमले की रूपरेखा तैयार की. घटना से पूर्व सरकारी स्कूलों की छुट्टियां चल रही थीं और राजेन्द्र अपने गांव बिसलाई अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. शिवानी ने आरोपियों को बताया कि उसके पिता सुबह 3 बजे बिसलाई से सुल्तानपुर हमारे पास आते हैं और यहां से स्कूल जाते हैं. इस सूचना पर आरोपियों ने 25 जून को सुबह 3 बजे राजेंद्र की हत्या को अंजाम दे दिया.

इटावा (कोटा). जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के बिसलाई गांव के पास गत 25 जून को सरकारी शिक्षक राजेन्द्र मीणा की अज्ञात लोगों की ओर से हमला करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी और उसके प्रेमी सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of teacher murder arrested in Kota) है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की बेटी शिवानी एवं उसके प्रेमी अतुल मीणा सहित भाड़े के हत्यारे विजय माली, ललित मीणा एवं विष्णु भील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश में कई स्तर पर प्रयास किए. इस दौरान मृतक के परिजनों, दोस्तों और संदिग्धों से पूछताछ की. इसमें मृतक के परिवार की भूमिका संदिग्ध लगी. इस पर सायबर टीम भूपेन्द्र हाड़ा व नरेन्द्र सिंह ने तकनीकी अनुसंधान कर सूचना दी कि हत्याकांड में मृतक की बेटी शिवानी एवं उसका प्रेमी अतुल मीणा के अलावा उसके साथी विजय माली, विष्णु भील शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नान्ता कोटा से दस्तयाब कर लिया. इन्होंने घटना में ललित मीणा, पवन भील, देवेन्द्र मीणा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

50 हजार की सुपारी दे बेटी ने क्यों करवाई पिता की हत्या...

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने उतारा मौत के घाट, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना

पूछताछ में यह आया सामने: जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र शराब पीने का आदि था. जिसके चलते उस पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था. मृतक की पहली पत्नी के नाम सुल्तानपुर में एक मकान था, जिसे वह कर्जा चुकाने के लिए बेचना चाहता था. इस कारण घर में अनबन भी हुई थी. नशे की लत एवं लाखों के कर्जे से राजेन्द्र की पुत्री शिवानी काफी परेशान थी. जब उसे मकान बेचने की जानकारी मिली, उसने अपने प्रेमी अतुल मीणा के साथ मिलकर राजेन्द्र की हत्या का प्लान बनाया.

पढ़ें: शराब पीने से मना किया तो पिता पर किया था जानलेवा हमला...अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस योजना पर काम करने के लिए अतुल ने शिवानी को बताया कि इसके लिए 5-6 लड़कों को भाड़े पर लेना होगा. इसके लिए शिवानी ने 50 हजार रुपए दिए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए अतुल ने अपने दोस्त ललित मीणा, देवेन्द्र मीणा, पवन भील, विष्णु भील एवं विजय माली के साथ प्लान बनाकर हमले की रूपरेखा तैयार की. घटना से पूर्व सरकारी स्कूलों की छुट्टियां चल रही थीं और राजेन्द्र अपने गांव बिसलाई अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. शिवानी ने आरोपियों को बताया कि उसके पिता सुबह 3 बजे बिसलाई से सुल्तानपुर हमारे पास आते हैं और यहां से स्कूल जाते हैं. इस सूचना पर आरोपियों ने 25 जून को सुबह 3 बजे राजेंद्र की हत्या को अंजाम दे दिया.

Last Updated : Jul 7, 2022, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.