ETV Bharat / state

CUET UG 2023: अभ्यर्थियों के लिए 24 एक्जाम हेल्प सेंटर शुरू, यहां देखें सूची

देश की 134 यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की फॉर्म फिलिंग जारी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए देशभर में 24 परीक्षा सहायता केंद्र शुरू (CUET 2023) किए हैं.

Cuet ug 2023 exam help centers
Cuet ug 2023 exam help centers
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:52 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से देश की 134 यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) की फॉर्म फिलिंग चल रही है. यह फॉर्म फिलिंग आगामी 12 मार्च तक होगी. इस फॉर्म फिलिंग के दौरान विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें कोर्सेज की जानकारी से लेकर यूनिवर्सिटी रैंकिंग और अन्य कई मामले शामिल हैं. ऐसे में अब इन समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए देशभर में 24 परीक्षा सहायता केंद्र शुरू किए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा 3 एग्जाम हेल्प सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें राजस्थान में जयपुर में दो और कोटा में एक सहायता केंद्र स्थापित है. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन में सहायता केंद्र की पूरी जानकारी दी गई है. देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी का यह कदम विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से उठाया गया है, ताकि CUET UG में अधिक से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो सके.

इसे भी पढ़ें - CUET UG से देश के TOP 10 में 6 यूनिवर्सिटी में एडमिशन, सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी परीक्षा

नोटिफिकेशन में यह भी साफ किया गया है कि विद्यार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे जाने की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षा सहायता केंद्रों पर एक तकनीकी प्रभारी को विद्यार्थियों की ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए लगाया गया है.

राज्यों के अनुसार परीक्षा सहायता केंद्र

1. राजस्थान - 03
- इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, शिप्रा पथ,जयपुर
- सीनियर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर, जनता कॉलोनी, गोविंद मार्ग, जयपुर
- लॉरेंस एंड मायो पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम, कोटा

2. आंध्र प्रदेश - 03
- श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम, तिरुपति, चित्तूर
- एसडीआर हाई स्कूल, करनूल
- पलादुगू पार्वती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विजयवाडा रूरल

3. छत्तीसगढ़ - 02
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई रिसाली, दुर्ग
- गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अंबिकापुर

4. पंजाब - 02
- डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, बाईपास रोड, वेरका चौक, अमृतसर
- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स अर्बन एस्टेट, जालंधर

5. कर्नाटक - 02
- जेएसएस पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु
- ग्लोबल अकैडमी फॉर लर्निंग स्कूल, राजा राजेश्वरी नगर, बेंगलुरू

6. केरल- 02
- प्रगति अकैडमी, पेरंबावूर, एर्नाकुलम
- सरस्वती विद्यालय, त्रिवेंद्रम

7. उत्तर प्रदेश - 02
- लखनऊ मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गोपालपुरी, वीआईपी रोड आलमबाग, लखनऊ
- एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, गाजियाबाद

8. बिहार - 01
- एचएस डीएवी पब्लिक स्कूल, नरकटियागंज, वेस्ट चंपारण

9. हिमाचल प्रदेश - 01
- जीएवी पब्लिक स्कूल, कांगड़ा

10. पश्चिमी बंगाल - 01
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नित्यानंदपुर, चंद्रपुर, मालदा

11. तमिलनाडु - 01
- भारतीय विद्या भवंस राजाजी विद्याश्रम, कली पार्क, चेन्नई

12. ओडिशा - 01
- दी मदर्स इंस्टिट्यूट, खुरदा ओडिशा

13. असम - 01
- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल काहिलीपाड़ा कामरूप मेट्रोपॉलिटन असम

14. तेलंगाना - 01
- एमएलआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, लक्ष्मण रेडी एवेन्यू मेडचाल मल्काजगीरी

15. महाराष्ट्र - 01
- राजहंस विद्यालय, मुंशी नगर, डीएन रोड, अंधेरी वेस्ट, महाराष्ट्र

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से देश की 134 यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) की फॉर्म फिलिंग चल रही है. यह फॉर्म फिलिंग आगामी 12 मार्च तक होगी. इस फॉर्म फिलिंग के दौरान विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें कोर्सेज की जानकारी से लेकर यूनिवर्सिटी रैंकिंग और अन्य कई मामले शामिल हैं. ऐसे में अब इन समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए देशभर में 24 परीक्षा सहायता केंद्र शुरू किए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा 3 एग्जाम हेल्प सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें राजस्थान में जयपुर में दो और कोटा में एक सहायता केंद्र स्थापित है. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन में सहायता केंद्र की पूरी जानकारी दी गई है. देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी का यह कदम विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से उठाया गया है, ताकि CUET UG में अधिक से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो सके.

इसे भी पढ़ें - CUET UG से देश के TOP 10 में 6 यूनिवर्सिटी में एडमिशन, सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी परीक्षा

नोटिफिकेशन में यह भी साफ किया गया है कि विद्यार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे जाने की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षा सहायता केंद्रों पर एक तकनीकी प्रभारी को विद्यार्थियों की ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए लगाया गया है.

राज्यों के अनुसार परीक्षा सहायता केंद्र

1. राजस्थान - 03
- इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, शिप्रा पथ,जयपुर
- सीनियर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर, जनता कॉलोनी, गोविंद मार्ग, जयपुर
- लॉरेंस एंड मायो पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम, कोटा

2. आंध्र प्रदेश - 03
- श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम, तिरुपति, चित्तूर
- एसडीआर हाई स्कूल, करनूल
- पलादुगू पार्वती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विजयवाडा रूरल

3. छत्तीसगढ़ - 02
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई रिसाली, दुर्ग
- गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अंबिकापुर

4. पंजाब - 02
- डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, बाईपास रोड, वेरका चौक, अमृतसर
- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स अर्बन एस्टेट, जालंधर

5. कर्नाटक - 02
- जेएसएस पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु
- ग्लोबल अकैडमी फॉर लर्निंग स्कूल, राजा राजेश्वरी नगर, बेंगलुरू

6. केरल- 02
- प्रगति अकैडमी, पेरंबावूर, एर्नाकुलम
- सरस्वती विद्यालय, त्रिवेंद्रम

7. उत्तर प्रदेश - 02
- लखनऊ मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गोपालपुरी, वीआईपी रोड आलमबाग, लखनऊ
- एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, गाजियाबाद

8. बिहार - 01
- एचएस डीएवी पब्लिक स्कूल, नरकटियागंज, वेस्ट चंपारण

9. हिमाचल प्रदेश - 01
- जीएवी पब्लिक स्कूल, कांगड़ा

10. पश्चिमी बंगाल - 01
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नित्यानंदपुर, चंद्रपुर, मालदा

11. तमिलनाडु - 01
- भारतीय विद्या भवंस राजाजी विद्याश्रम, कली पार्क, चेन्नई

12. ओडिशा - 01
- दी मदर्स इंस्टिट्यूट, खुरदा ओडिशा

13. असम - 01
- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल काहिलीपाड़ा कामरूप मेट्रोपॉलिटन असम

14. तेलंगाना - 01
- एमएलआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, लक्ष्मण रेडी एवेन्यू मेडचाल मल्काजगीरी

15. महाराष्ट्र - 01
- राजहंस विद्यालय, मुंशी नगर, डीएन रोड, अंधेरी वेस्ट, महाराष्ट्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.