कोटा. शुक्रवार को अजमेर से सांगोद पहुंचे सीआरपीएफ के एएसआई प्यारे सिंह ने शहीद हेमराज मीणा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश सेवा में उनकी तरफ से किए गए कार्यों को याद किया. साथ ही उन्होंने वीरांगना मधुबाला मीणा का भी सीआरपीएफ की तरफ से स्वागत और सम्मान किया.
दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी कर पुलिस स्मृति दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर अधिकारियों को शहीद परिवारों के घर जाकर परिजनों को सम्मानित करने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के निर्देश जारी किए थे. ऐसे में निर्देशों का पालन करते हुए सीआरपीएफ के एएसआई प्यारे सिंह शुक्रवार को सांगोद पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद परिवार के घर पहुंचकर परिजनों के हाल जाने और उनकी समस्याओं पर चर्चा की. उसके बाद उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरांगना मधुबाला मीणा को शॉल भेंट कर सम्मान किया.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों की जवाबदेही तय होने से हो सकता है शहर की समस्याओं का निदान : रत्ना जैन
एएसआई प्यारे सिंह ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा का बलिदान कई युगों तक लोग याद करेंगे. वतन की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले ऐसे लोग कम ही होते हैं. इसके अलावा उन्होंने शहीद परिवार को आगे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सीआरपीएफ एएसआई प्यारे सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शहीद दिवस के दिन शहिद के घर आना नहीं हो सका. इसलिए, आज समय मिलने पर शहीद के घर पहुंच कर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही परिवार के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.