कोटा. जिले में बदमाशों के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान है. शहर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए. जब घटना का सुबह लोगों को पता चला था, तो कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
घटना शहर के महावीर नगर थाना इलाके की है जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए हैं. सुबह जब लोग जगे तो पूरी घटना का पता चला. इसके बाद कॉलोनी में घटना के बारे में चर्चाएं जोर पकड़ने लगी. घटना महावीर नगर थाना इलाके के केशवपुरा सेक्टर 6 से लेकर शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल तक लगातार अलग-अलग दूरी पर खड़े वाहनों के साथ हुआ है.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार के शीशे तोड़ने वाले बदमाशों की तहकीकात में जूट गई. हालांकि एक साथ इतनी कारों के शीशे तोड़ देना पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाने जैसा है. पुलिस ने जब कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे ज्ञात किए तो सामने आया कि पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों के घरों से सीसीटीवी कैमरे मिले लेकिन उनकी फूटेज में अपराधी कैद नहीं हुए.
पुलिस ने कॉलोनी के लोगों से अपील भी की कि वे अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. वहीं इस घटना ने पुलिस गश्त की भी पोल खोल दी है. क्योंकि देर रात 18 से ज्यादा गाड़ियों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. जाहिर है उनके पास डंडे और पत्थर थे, तो पुलिस की गश्त में लगे जवान क्या क्या कर रहे थे.