ETV Bharat / state

बारां : छबड़ा में क्रेन से गिरने से मजदूर की हुई मौत

बारां के छबड़ा में मोतीपुरा सुपर थर्मल की छठी इकाई में कार्यरत एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई. जिसको उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज, baran news, rajasthan news
छबड़ा में क्रेन से गिरे मजदूर की हुई मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 3:20 PM IST

छबड़ा (बारांं). जिले के मोतीपुरा सुपर थर्मल की छठी इकाई में कार्यरत एक 30 वर्षीय मजदूर की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई. जिसे उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर के साथी बाबू ने बताया कि म. प्र. रजनीखेड़ा निवासी मृतक जानकीलाल लोधा एम एस यूनिवर्सल नामक कंपनी में मजदूर का काम करता था. जो कि उक्त कंपनी सुपर थर्मल की छठी इकाई में कार्यरत है.

छबड़ा में क्रेन से गिरे मजदूर की हुई मौत

जिसपर मंगलवार को तकरीबन 12 बजे मृतक मजदूर जानकीलाल क्रेन पर चढ़कर कार्य करते समय लगभग 30 से 35 फीट कि उंचाई से गिर गया. जिसकी गंभीर घायल अवस्था में साथियों की ओर से उसे छबड़ा चिकित्सालय लेकर पहुंचे.

पढ़ें: सदन में उठा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा, रघु शर्मा ने कही ये बड़ी बात

जहां चिकित्सकों की ओर से जानकीलाल को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरी ओर मजदूर की मौत होने की सूचना पर छबड़ा चिकित्सलय पहुंचे कंपनी के कुछ कार्मिक मीडिया को देख निगाह बचाते हुए मौके से भाग निकलने का प्रयास किया.

डूंगरपुर: तेज रफ्तार कार के कहर में मरने वालों की संख्या हुई 3, परिवारों में मातम का माहौल

डूंगरपुर में नेशनल हाइवे 48 पर एक सड़क हुआ था. जिसमें मंगलवार को दो और युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छबड़ा (बारांं). जिले के मोतीपुरा सुपर थर्मल की छठी इकाई में कार्यरत एक 30 वर्षीय मजदूर की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई. जिसे उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर के साथी बाबू ने बताया कि म. प्र. रजनीखेड़ा निवासी मृतक जानकीलाल लोधा एम एस यूनिवर्सल नामक कंपनी में मजदूर का काम करता था. जो कि उक्त कंपनी सुपर थर्मल की छठी इकाई में कार्यरत है.

छबड़ा में क्रेन से गिरे मजदूर की हुई मौत

जिसपर मंगलवार को तकरीबन 12 बजे मृतक मजदूर जानकीलाल क्रेन पर चढ़कर कार्य करते समय लगभग 30 से 35 फीट कि उंचाई से गिर गया. जिसकी गंभीर घायल अवस्था में साथियों की ओर से उसे छबड़ा चिकित्सालय लेकर पहुंचे.

पढ़ें: सदन में उठा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा, रघु शर्मा ने कही ये बड़ी बात

जहां चिकित्सकों की ओर से जानकीलाल को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरी ओर मजदूर की मौत होने की सूचना पर छबड़ा चिकित्सलय पहुंचे कंपनी के कुछ कार्मिक मीडिया को देख निगाह बचाते हुए मौके से भाग निकलने का प्रयास किया.

डूंगरपुर: तेज रफ्तार कार के कहर में मरने वालों की संख्या हुई 3, परिवारों में मातम का माहौल

डूंगरपुर में नेशनल हाइवे 48 पर एक सड़क हुआ था. जिसमें मंगलवार को दो और युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.