ETV Bharat / state

कोटाः पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

जिले के खैराबाद चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 19 हो गई. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि कांस्टेबल 22 फरवरी से 28 फरवरी तक हरियाणा एक गांव में भी रहा. जिसके बाद 28 फरवरी को खैराबाद चौकी पर कांस्टेबल ने ड्यूटी जॉइन की.

kota news, police constable, कोटा न्यूज, कांस्टेबल
पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:37 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के खैराबाद चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 19 हो गई.

पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें, कि रामगंजमंडी की खैराबाद चौकी को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, कांस्टेबल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद क्षेत्र में एसपी ग्रामीण ने भी क्षैत्र का दौरा किया. खैराबाद पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि कांस्टेबल 22 फरवरी से 28 फरवरी तक हरियाणा एक गांव में भी रहा. जिसके बाद 28 फरवरी को खैराबाद चौकी पर कांस्टेबल ने ड्यूटी जॉइन की.

पढ़ेंः जोधपुरः कच्ची बस्तियों में सूखे राशन की दरकार, दिन में एक बार ही भोजन को मजबूर परिवार

22 मार्च को बुखार आने पर रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रीटमेंट लिया. तब तक कांस्टेबल की तबियत में सुधार था, लेकिन कांस्टेबल को 20 अप्रैल को चक्कर आने की शिकायत पर रामगंजमंडी डिप्टी और चिकित्सा विभाग की ओर से कोटा मेडिकल कॉलेज दिखवाया गया, जहां इसको नार्मल ट्रीटमेंट देकर रवाना किया. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने पटेल कंपनी में आई कोटा मेडिकल टीम से कांस्टेबल की जांच के लिए सेंपल दिलवाया तो शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.

हैड कांस्टेबल की पहले बेटी और अब बहन भी आई पॉजिटिव...

कोटा के मकबरा थाना के हेड कांस्टेबल को पहले ही कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसके बाद उसकी 21 वर्षीय बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसी क्रम में अब हेड कांस्टेबल की 60 वर्षीय बुजुर्ग बहन भी चपेट में आ गई है, जिसे भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के खैराबाद चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 19 हो गई.

पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें, कि रामगंजमंडी की खैराबाद चौकी को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, कांस्टेबल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद क्षेत्र में एसपी ग्रामीण ने भी क्षैत्र का दौरा किया. खैराबाद पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि कांस्टेबल 22 फरवरी से 28 फरवरी तक हरियाणा एक गांव में भी रहा. जिसके बाद 28 फरवरी को खैराबाद चौकी पर कांस्टेबल ने ड्यूटी जॉइन की.

पढ़ेंः जोधपुरः कच्ची बस्तियों में सूखे राशन की दरकार, दिन में एक बार ही भोजन को मजबूर परिवार

22 मार्च को बुखार आने पर रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रीटमेंट लिया. तब तक कांस्टेबल की तबियत में सुधार था, लेकिन कांस्टेबल को 20 अप्रैल को चक्कर आने की शिकायत पर रामगंजमंडी डिप्टी और चिकित्सा विभाग की ओर से कोटा मेडिकल कॉलेज दिखवाया गया, जहां इसको नार्मल ट्रीटमेंट देकर रवाना किया. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने पटेल कंपनी में आई कोटा मेडिकल टीम से कांस्टेबल की जांच के लिए सेंपल दिलवाया तो शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.

हैड कांस्टेबल की पहले बेटी और अब बहन भी आई पॉजिटिव...

कोटा के मकबरा थाना के हेड कांस्टेबल को पहले ही कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसके बाद उसकी 21 वर्षीय बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसी क्रम में अब हेड कांस्टेबल की 60 वर्षीय बुजुर्ग बहन भी चपेट में आ गई है, जिसे भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.