ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल को लेकर विवाद, हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध - Rajasthan Hindi News

कोटा में धार्मिक स्थल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें शॉपिंग सेंटर के निवासियों के साथ हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों ने गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

Controversy Over Religious Place
धार्मिक स्थल को लेकर विवाद
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 4:19 PM IST

किसने क्या कहा...

कोटा. शॉपिंग सेंटर स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें शॉपिंग सेंटर के निवासियों के साथ हिंदू संगठन व भाजपा से जुड़े लोगों ने गरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. नेता खंडेलवाल और मनोज पुरी के नेतृत्व में पूरा प्रतिनिधिमंडल आया था. इन लोगों का कहना है कि बुधवार देर रात भी बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थल पर एकत्रित हो गए थे. गुरुवार रात को ही एसपी और कलेक्टर को भी इस मामले में पहुंचना पड़ा था, साथ ही स्थानीय लोग इनके चलते भयभीत हैं.

ऐसे में प्रशासन न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाए, क्योंकि न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए थे. जिस पर यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों ने सहमति भी जता दी थी, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इस मुद्दे पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने यह भी कहा है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटता है, तो वह आगे जाकर एक विशाल प्रदर्शन इस संबंध में करेंगे. ज्ञापन देने वाले लोगों ने यह भी कहा कि करीब 20 से ज्यादा संगठन से जुड़े लोग इसके लिए पहुंचे थे, जिनमें विश्व हिंदू परिषद से लेकर सभी हिंदू संगठन शामिल हैं.

पढे़ं : यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला, होमगार्ड और पुलिस के जवान घायल, 15 गिरफ्तार

एडवोकेट मनोज पुरी का कहना है कि न्यायालय के फैसले के बाद नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों ने लिख कर दिया है कि वह 1 महीने में इस अतिक्रमण को हटा देंगे, लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. ऐसे में बुधवार रात को बड़ी संख्या में इस एरिया में लोग एकत्रित हो गए थे. यह देर रात को मशीनों के जरिए मिट्टी खुदाई और निर्माण कार्य शुरू करवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अनभिज्ञता जता रहा है.

इस पूरे मामले में षडयंत्र पूर्वक राजनेता शामिल हैं, जिनकी शॉप पर ही पूरा यह कार्य हो रहा है. दूसरी तरफ नेता खंडेलवाल का कहना है कि मामले को लेकर उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है और जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों की बैठक भी आयोजित करने वाले हैं. जिसके बाद हर संभव कोशिश इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए की जाएगी.

किसने क्या कहा...

कोटा. शॉपिंग सेंटर स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें शॉपिंग सेंटर के निवासियों के साथ हिंदू संगठन व भाजपा से जुड़े लोगों ने गरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. नेता खंडेलवाल और मनोज पुरी के नेतृत्व में पूरा प्रतिनिधिमंडल आया था. इन लोगों का कहना है कि बुधवार देर रात भी बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थल पर एकत्रित हो गए थे. गुरुवार रात को ही एसपी और कलेक्टर को भी इस मामले में पहुंचना पड़ा था, साथ ही स्थानीय लोग इनके चलते भयभीत हैं.

ऐसे में प्रशासन न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाए, क्योंकि न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए थे. जिस पर यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों ने सहमति भी जता दी थी, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इस मुद्दे पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने यह भी कहा है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटता है, तो वह आगे जाकर एक विशाल प्रदर्शन इस संबंध में करेंगे. ज्ञापन देने वाले लोगों ने यह भी कहा कि करीब 20 से ज्यादा संगठन से जुड़े लोग इसके लिए पहुंचे थे, जिनमें विश्व हिंदू परिषद से लेकर सभी हिंदू संगठन शामिल हैं.

पढे़ं : यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला, होमगार्ड और पुलिस के जवान घायल, 15 गिरफ्तार

एडवोकेट मनोज पुरी का कहना है कि न्यायालय के फैसले के बाद नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों ने लिख कर दिया है कि वह 1 महीने में इस अतिक्रमण को हटा देंगे, लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. ऐसे में बुधवार रात को बड़ी संख्या में इस एरिया में लोग एकत्रित हो गए थे. यह देर रात को मशीनों के जरिए मिट्टी खुदाई और निर्माण कार्य शुरू करवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अनभिज्ञता जता रहा है.

इस पूरे मामले में षडयंत्र पूर्वक राजनेता शामिल हैं, जिनकी शॉप पर ही पूरा यह कार्य हो रहा है. दूसरी तरफ नेता खंडेलवाल का कहना है कि मामले को लेकर उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है और जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों की बैठक भी आयोजित करने वाले हैं. जिसके बाद हर संभव कोशिश इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.