कोटा. आरके पुरम थाना क्षेत्र में बाईपास के पास तेज गति से आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया. इस दौरान कंटेनर स्लिप लेन पर चल रही कार के ऊपर आ गिरा. हादसे में एक महिला और बच्ची को चोट आई है.
घटना कोटा शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र का है. जहां बाईपास से गुजर रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर स्लिप लेन से जा रही कार पर जा गिरा. कार सवार द्वारका लाल प्रजापति रोजड़ी निवासी ने बताया कि तेज रफ्तार कंटेनर एनएच-27 पर नयागांव बाईपास पर बारां की ओर जयपुर की ओर जा रहा था. नयागांव की तरफ से शादी समारोह से लौटते वक्त तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए कंटेनर लहराता हुआ. स्लिप लेन पर आकर पलटते हुए कार पर जा गिरा. प्रजापति का कहना है कि हम सब खाना खा कर पूरा परिवार रोजड़ी से नयागांव होते हुए घर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक को टक्कर मारते हुए हमारी कार के ऊपर गिरने लगा तो मैने कार की स्पीड बड़ा दी और कंटेनर पलट कर दूसरी और जा गिरा. इस दौरान कंटेनर के ड्राइवर को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला. ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. वह लड़खड़ा रहा था.
गनीमत यह रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. हादसे में एक महिला और बच्ची को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिन्हें अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को छुटी दे दी है. वहीं प्रशासन लगातार यातायात नियमों की पालना कराने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाता है. वहीं आए दिन वाहन यातायात नियमों को धज्जियां उड़ाते हैं. जिसका खामियाजा वे खुत तो भुगतते ही हैं साथ ही दूसरे भी इसकी चपेट में आते हैं. फिलहाल में पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.