ETV Bharat / state

कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट समर्थित विधायकों का किया विरोध - Protest of Congress workers in Kota

कोटा में शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया. जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सचिन पायलट का विरोध कर रहे हैं.

Kota latest news, Rajasthan politics
सचिन पायलट समर्थित विधायकों का किया विरोध
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:36 PM IST

कोटा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर उथल-पुथल का दौर जारी है. सचिन पायलट गुट के विधायक मानेसर के एक होटल में अपने विधायकों के साथ रुके हुए हैं. इसके अलावा रोज अलग-अलग तरह की ऑडियो क्लिप्स भी सामने आ रही है, जिनमें खरीद-फरोख्त की बात सामने आ रही है. कोटा में इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार सचिन पायलट का विरोध कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर शनिवार को कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के बाहर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया.

पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस और भाजपा ने किया एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से ऑडियो क्लिप में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का नाम सामने आया है, यह पहले भी इस तरह की साजिश में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भंवर लाल शर्मा तत्कालीन भैरों सिंह शेखावत सरकार को गिराने के लिए खरीद-फरोख्त पर उतारू हो गए थे.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब ऑडियो क्लिप में इन लोगों के नाम सामने आ गए हैं और एसओजी की टीम मानेसर के होटल में इनके वॉइस सैंपल लेने पहुंची, तो इन विधायकों को हरियाणा पुलिस ने प्रोटेक्ट किया और होटल से गायब कर दिया. इससे साफ है कि यह लोग साजिशन सरकार गिराने में शामिल हैं.

कोटा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर उथल-पुथल का दौर जारी है. सचिन पायलट गुट के विधायक मानेसर के एक होटल में अपने विधायकों के साथ रुके हुए हैं. इसके अलावा रोज अलग-अलग तरह की ऑडियो क्लिप्स भी सामने आ रही है, जिनमें खरीद-फरोख्त की बात सामने आ रही है. कोटा में इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार सचिन पायलट का विरोध कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर शनिवार को कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के बाहर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया.

पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस और भाजपा ने किया एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से ऑडियो क्लिप में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का नाम सामने आया है, यह पहले भी इस तरह की साजिश में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भंवर लाल शर्मा तत्कालीन भैरों सिंह शेखावत सरकार को गिराने के लिए खरीद-फरोख्त पर उतारू हो गए थे.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब ऑडियो क्लिप में इन लोगों के नाम सामने आ गए हैं और एसओजी की टीम मानेसर के होटल में इनके वॉइस सैंपल लेने पहुंची, तो इन विधायकों को हरियाणा पुलिस ने प्रोटेक्ट किया और होटल से गायब कर दिया. इससे साफ है कि यह लोग साजिशन सरकार गिराने में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.