रामगंजमंडी (कोटा). केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में ब्लॉक युवा कांग्रेस के सदस्यों ने ऐतिहासिक ट्रेक्टर रैली निकाली. रैली इतनी बड़ी थी कि उसका एक सिरा स्टेशन चौराहा पर था तो वहीं, दूसरा हिस्सा शहीद पन्नालाल यादव चौराहा पर था.
रैली को खैराबाद मैदान से कोटा जिला शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध और किसानों के सम्मान के लिए निकाली गई. वहीं, रैली में सैकड़ों की तादात में ग्रामीण इलाकों से कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर भाग लिया. रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रपति के नाम रामगंजमंडी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः प्रदेश में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार...जनता भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है : टीकाराम जूली
कोटा जिला शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि किसान धरने में कई किसानों की मौत हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कान पर जूं तक नही रेंगी. इस दौरान पालिका अध्यक्ष देवीलाल सैनी, पालिका उपाध्यक्ष रमेश मीणा और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र जादौन, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्रसिंह गोयंदा, युवक कांग्रेस विधानसभा प्रभारी विरेन्द्रसिंह मंडा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में साथ रहे.