ETV Bharat / state

कोटा में पायलट का विरोध, पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हाड़ौती विकास मोर्चा ने कोटा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. मोर्चा सचिन पायलट के बगावत से नाराज है. ऐसे में विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ने बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Congress worker burnt effigy of Sachin Pilot, कोटा न्यूज
बगावत करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 6:47 PM IST

कोटा. कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट का पुतला फूंका. इन कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पायलट सहित जो भी लोग पार्टी से बगावत कर रहे हैं, उनको सजा दी जाए.

कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता तख्तियां लिए खड़े थे. इन कार्यकर्ताओं ने डीसीसी के बाहर काफी देर तक सचिन पायलट और केंद्र की BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत के समर्थन में खड़े होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. सियासी संकट LIVE: हमारे डिप्टी CM खुद ही षड़यंत्र में शामिल थे, वे क्या सफाई देंगे- सीएम गहलोत

हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पायलट परिवार को बहुत कुछ दिया है. उनके पिता राजेश, माता रमा पायलट और खुद सचिन पायलट को भी कई सम्मानजनक पदों तक पहुंचाया है. इसके बावजूद भी पायलट पार्टी से बगावत कर रहे हैं. वह भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती सुर दिखा रहे हैं, जो कि राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. प्रदेश की कमान उन्होंने अच्छे से संभाली हुई है.

यह भी पढ़ें. डूडी का बड़ा बयान, कहा- पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे...

वहीं सांखला ने कहा कि उनके साथ शामिल मंत्रियों ने भी बगावत की है. ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत निष्कासित करना चाहिए. उन्हें बर्खास्त कर आलाकमान ने अच्छा संदेश भी दिया है. ऐसे ही कार्रवाई अन्य बगावत करने वाले लोगों पर भी हो. जिससे एक ऐसा मैसेज जाए कि पार्टी से बगावत करने वाले पहले लाखों बार सोचे.

बगावत करने वालों को सजा की मांग...

जब प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सांखला से पूछा गया कि उन्होंने सचिन पायलट को जेल में डालने की मांग की है तब सांखला ने जवाब दिया कि पायलट और किसी का नाम तख्तियों पर नहीं लिखा है. लेकिन जिन भी लोगों ने पैसा लेकर भाजपा के साथ मिलने की कोशिश की है उनकी जांच एसओजी कर रही है. एसओजी इस मामले में दोषियों को नहीं छोड़ेगी और उन्हें जेल में डाला जाएगा. वहीं, हाड़ौती विकास मोर्चा की मांग है कि उन्हें जेल का रास्ता ही दिखाना चाहिए.

कोटा. कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट का पुतला फूंका. इन कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पायलट सहित जो भी लोग पार्टी से बगावत कर रहे हैं, उनको सजा दी जाए.

कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता तख्तियां लिए खड़े थे. इन कार्यकर्ताओं ने डीसीसी के बाहर काफी देर तक सचिन पायलट और केंद्र की BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत के समर्थन में खड़े होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. सियासी संकट LIVE: हमारे डिप्टी CM खुद ही षड़यंत्र में शामिल थे, वे क्या सफाई देंगे- सीएम गहलोत

हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पायलट परिवार को बहुत कुछ दिया है. उनके पिता राजेश, माता रमा पायलट और खुद सचिन पायलट को भी कई सम्मानजनक पदों तक पहुंचाया है. इसके बावजूद भी पायलट पार्टी से बगावत कर रहे हैं. वह भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती सुर दिखा रहे हैं, जो कि राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. प्रदेश की कमान उन्होंने अच्छे से संभाली हुई है.

यह भी पढ़ें. डूडी का बड़ा बयान, कहा- पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे...

वहीं सांखला ने कहा कि उनके साथ शामिल मंत्रियों ने भी बगावत की है. ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत निष्कासित करना चाहिए. उन्हें बर्खास्त कर आलाकमान ने अच्छा संदेश भी दिया है. ऐसे ही कार्रवाई अन्य बगावत करने वाले लोगों पर भी हो. जिससे एक ऐसा मैसेज जाए कि पार्टी से बगावत करने वाले पहले लाखों बार सोचे.

बगावत करने वालों को सजा की मांग...

जब प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सांखला से पूछा गया कि उन्होंने सचिन पायलट को जेल में डालने की मांग की है तब सांखला ने जवाब दिया कि पायलट और किसी का नाम तख्तियों पर नहीं लिखा है. लेकिन जिन भी लोगों ने पैसा लेकर भाजपा के साथ मिलने की कोशिश की है उनकी जांच एसओजी कर रही है. एसओजी इस मामले में दोषियों को नहीं छोड़ेगी और उन्हें जेल में डाला जाएगा. वहीं, हाड़ौती विकास मोर्चा की मांग है कि उन्हें जेल का रास्ता ही दिखाना चाहिए.

Last Updated : Jul 15, 2020, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.