कोटा. जिले के नयापुरा थाना पुलिस ने युवक पर चाकू और पाइपों से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कांग्रेस का नेता है. साथ ही वह रामगंजमंडी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुका है. आरोपी ने अपने रिश्तेदार पर ही बदमाशों को सुपारी देकर जानलेवा हमला करवाया था. आरोपी बंजारा खुद को पीसीसी सदस्य और बंजारा फाउंडेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है.
नयापुरा थाना उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नयापुरा निवासी विनोद बंजारा ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि जेल रोड़ से गुजरते समय कैलाश बंजारा ने अपने अन्य 8 से 10 साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकुओं और पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढे़ं- पति, पत्नी और वोः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मौत को दिया एक्सिडेंट का रूप
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके 6 अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था. साथ ही 3 बाल अपचारी भी निरुद्ध किए गए थे. जबकि, घटना का मास्टरमाइंड आरोपी कैलाश बंजारा फरार चल रहा था. जिसे देर रात कोटा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.
उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कैलाश का विनोद के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से कैलाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनोद को मारने की योजना बनाई थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी बंजारा से पूछताछ में जुटी हुई है.