ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में हुए पोस्टर विवाद में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा - कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार कर लिया

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक पोस्टर विवाद के चलते कांग्रेस और भाजपा पार्षद में हुए विवाद पर पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

Congress Councillor arrested in poster case, sent to jail by court
भारत जोड़ो यात्रा में हुए पोस्टर विवाद में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:59 PM IST

कोटा. भारत जोड़ो यात्रा के तहत पोस्टर लगाने के विवाद में पुलिस ने मंगलवार को एक कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. पार्षद को बाद एससी-एसटी कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. मामला भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों से जुड़ा हुआ है. जिसमें कांग्रेस पार्षद पर भाजपा पार्षद को फोन पर गालीगलौच करने के आरोप लगे हैं.

विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि भाजपा पार्षद संदीप नायक ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था. न्यायालय के आदेश पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने इस साल मुकदमा दर्ज किया था. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और सहवरित पार्षद कृष्ण मुरारी मालव को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जैन का कहना है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को होगी. संदीप नायक का कहना है कि वह कानून का सम्मान करते हैं और न्यायालय के फैसले से खुश हैं.

पढ़ेंः जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद सहित 10 गिरफ्तार, दांव पर लगी एक लाख से अधिक की राशि जब्त

सोशल मीडिया पर अपलोड किया था ऑडियोः कृष्ण मुरारी मालव ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक पोस्टर राहुल गांधी के स्वागत के लिए रंगपुर भदाना इलाके में लगाया था. इस पोस्टर में भाजपा पार्षद संदीप नायक के भाई दीपेश का फोटो भी लगा दिया था. इस मामले में दीपेश ने कृष्ण मुरारी को फोन कर आपत्ति जताई थी. साथ ही कहा था कि उसकी इजाजत के बिना उसका फोटो क्यों लगाया गया. इस पर कृष्ण मुरारी नाराज हो गया और उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.

पढ़ेंः जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला पूर्व पार्षद गिरफ्तार, आरोपी बोला- बंदूक धोखा देती तो तलवार से दोनों का काट डालता

साथ ही दीपेश के साथ पार्षद भाई संदीप नायक के लिए भी भला-बुरा कहा था. इसके बाद कृष्ण मुरारी ने फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. संदीप नायक ने इस मामले में 7 और 12 दिसंबर 2022 में दो बार रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद एसपी ऑफिस में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद संदीप नायक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

कोटा. भारत जोड़ो यात्रा के तहत पोस्टर लगाने के विवाद में पुलिस ने मंगलवार को एक कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. पार्षद को बाद एससी-एसटी कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. मामला भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों से जुड़ा हुआ है. जिसमें कांग्रेस पार्षद पर भाजपा पार्षद को फोन पर गालीगलौच करने के आरोप लगे हैं.

विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि भाजपा पार्षद संदीप नायक ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था. न्यायालय के आदेश पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने इस साल मुकदमा दर्ज किया था. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और सहवरित पार्षद कृष्ण मुरारी मालव को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जैन का कहना है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को होगी. संदीप नायक का कहना है कि वह कानून का सम्मान करते हैं और न्यायालय के फैसले से खुश हैं.

पढ़ेंः जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद सहित 10 गिरफ्तार, दांव पर लगी एक लाख से अधिक की राशि जब्त

सोशल मीडिया पर अपलोड किया था ऑडियोः कृष्ण मुरारी मालव ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक पोस्टर राहुल गांधी के स्वागत के लिए रंगपुर भदाना इलाके में लगाया था. इस पोस्टर में भाजपा पार्षद संदीप नायक के भाई दीपेश का फोटो भी लगा दिया था. इस मामले में दीपेश ने कृष्ण मुरारी को फोन कर आपत्ति जताई थी. साथ ही कहा था कि उसकी इजाजत के बिना उसका फोटो क्यों लगाया गया. इस पर कृष्ण मुरारी नाराज हो गया और उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.

पढ़ेंः जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला पूर्व पार्षद गिरफ्तार, आरोपी बोला- बंदूक धोखा देती तो तलवार से दोनों का काट डालता

साथ ही दीपेश के साथ पार्षद भाई संदीप नायक के लिए भी भला-बुरा कहा था. इसके बाद कृष्ण मुरारी ने फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. संदीप नायक ने इस मामले में 7 और 12 दिसंबर 2022 में दो बार रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद एसपी ऑफिस में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद संदीप नायक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.