रामगंजमंडी (कोटा). नगरपालिका में कांग्रेस का बोलबाला रहा. पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी निर्वाचित होने के बाद सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से रमेश मीणा गुड्डू और भाजपा से शिवराज मीणा ने नामांकन भरा, जिसमें दोपहर 2 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस पार्षदों की बस झालावाड़ से रामगंजमंडी आई और बारी-बारी से कांग्रेस पार्षदों ने मतदान किया.
इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने भी मतदान किया. जिसमें निर्वाचन अधिकारी देशल दान ने मतदान के पूर्व मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ की. जिसमे कांग्रेस के रमेश मीणा को 24 वोट और भाजपा के शिवराज मीणा को 16 वोट मिले. जिसके बाद कांग्रेस के रमेश मीणा गुड्डू पालिका उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए.
नगर पालिका अध्यक्ष, रामगंजमंडी पालिका और उपाध्यक्ष सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा. वहीं पालिका के पूरे चुनाव में कांग्रेस से पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, हुकुम बापना, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिसोदिया, नगर अध्यक्ष अजित पारख और यूथ कांग्रेस नेता नवनीत शर्मा की अहम भूमिका रही.
पढ़ें- Exclusive : राजस्थान में कोरोना के 'अंत' का काउंटडाउन शुरू! यहां रखी जाएंगी 10 लाख वैक्सीन
बता दें कि रामगंजमंडी नगर पालिका में पिछले 15 सालों से भाजपा की सत्ता रही है, लेकिन इस बार नगरवासियों ने पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कांग्रेस के चुने है. जीत के बाद निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कहना है कि नगर में जितने भी निर्माण कार्य रुके हुए है. उनको सर्वप्रथम शुरू करवाकर कार्य को पूर्ण किया जाएगा.