रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के मोड़क थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत सरपंच पति ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. छात्रा ने अपने परिजन के साथ मोड़क थाने पहुंचकर सरपंच प्रीति कुमारी के पति जैकी सलूजा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. मोड़क थाना अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि कॉलेज छात्रा ने मोड़क स्टेशन सरपंच पति जैकी सलूजा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है.
छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह कोटा कॉलेज पढ़ने जाती है. बुधवार को जब वह कॉलेज से घर आने के लिए कोटा से बस से ढाबादेह चौराहे पर उतरी और वहां से अपने घर पैदल आ रही थी, तभी अचानक मोड़क सरपंच पति ने अपनी कार को लड़की के पास रोकी और बोला कि मैं घर छोड़ देता हूं. सरपंच पति ने अपनी कार के आगे वाला फाटक खोल दिया, तभी मैंने कहा कि मैं पीछे बैठ जाती हूं. गांव के सरपंच होने के नाते मैं कार में बैठा गई और गाड़ी से रास्ते में सरपंच पति ने कार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की.
यह भी पढ़ें- 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला
जब छात्रा अपने घर पहुंची, तो छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर मोड़क थाने आए और सरपंच पति जैकी सलूजा, सरदार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामला दर्जकर अनुसंधान में जुट गई है. बता दें कि सरपंच पति के खिलाफ इस प्रकार का मामला दर्ज होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व बालिका के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हुआ था और इस प्रकार की घटनाएं सामने आना शर्मनाक है. ग्रामीणों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो और अपराधी को सजा मिले.