कोटा. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने शनिवार को एमबीएस अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर कसेरा ने सबसे पहले इमरजेंसी आउट डोर, ईसीजी कक्ष, ओटी और मेडिकल इमरजेंसी के हालात देखे. जिसके बाद कलेक्टर ने सर्जिकल, ईएनटी, पोस्ट ऑपरेटिव और ऑर्थोपेडिक वार्ड में निरीक्षण कर मरीजों से इलाज के सम्बंध में जानकारी मांगी और तिमारदारों ने भी बात की.
इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था के सम्बंध में कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से कई सवाल भी पूछे. करीब आधे घण्टे तक अस्पताल के आउटडोर और वार्डों में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलेक्टर एमबीएस परिसर के बाहरी हिस्से का निरीक्षण करने पहुंचे.
पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
जहां उन्होंने गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. वहीं, अस्पताल परिसर में दो जगह चेम्बर खुले मिले तो कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने चेम्बर का ढक्कन लगाने की कोशिश की. कलेक्टर ने शाम तक चेम्बर का ढक्कन बंद कर फोटो भेजने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले नए ओपीडी ब्लॉक की जगह का भी अवलोकन किया.
वहीं, कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, यूआईटी सचिव भवानी सिंह पालावत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी और निगम के अधिकारी साथ रहे.
साथ ही मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि कमियां तो सैंकड़ो मिलती हैं. इनमें सुधार कैसे किया जाए, ये हमारा प्रयास होता है. सफाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर सफाई की ठीक व्यवस्था है, लेकिन बाहर कई कमियां है. जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की.