कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में 20 विकास कार्यों का लोकार्पण जयुर से वर्चुअली किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि कोटा एयरपोर्ट के लिए उन्होंने भी जनता से वादा कर रखा है. साथ ही वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी बात करेंगे. सीएम ने कहा कि जब कोटा में ओम शांति की जोड़ी है, तो एयरपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही धारीवाल की चुटकी लेते हुए कहा कि इन्होंने कोटा में 'कमाओ और खाओ' की तर्ज पर काम किया है.
शहर में नगर विकास न्यास और स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए अंडरपास, फ्लाईओवर, मूर्ति, चौराहा सौंदर्यकरण, पार्किंग, अस्पतालों में निर्माण, हेरिटेज बिल्डिंग और बाजार सौंदर्यकरण के 700 करोड़ रुपए के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअली जयपुर से (CM Gehlot inaugurates development works in Kota) किया. इन विकास कार्यों को मुख्यमंत्री, धारीवाल और कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा को दीपावली का तोहफा बताया है. कोटा में श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
धारीवाल की ली चुटकी- गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की चुटकी लेते हुए कहा कि धारीवाल ने कोटा में जो काम किया है, उसमें इन्होंने राज्य सरकार से कोई पैसा नहीं लिया. सीएम ने कहा कि धारीवाल ने 'कमाओ और खाओ' की तर्ज पर काम किया है. इन्होंने कमाया भी है और खाया भी है. हालांकि गहलोत ने धारीवाल की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि धारीवाल सदन और सदन से बाहर जो जिम्मेदारी दी उसे अच्छे से निभाया है.
पढ़ें: कोटा एयरपोर्ट पर लगी आग, 14 दमकल पहुंची मौके पर...6 घंटे में आग पर पाया काबू
एयरपोर्ट का वादा किया था: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में केवल एयरपोर्ट ही कमी रह गई है. मैंने भी कोटा की जनता से वादा किया हुआ है कि कोटा में अच्छा एयरपोर्ट बने. यूडीएच मंत्री धारीवाल भी लगे हुए हैं. ओम बिरला ने भी कहा था कि जो भी फॉर्मेलिटी है, वह पूरी करवाएंगे. जब ओम बिरला फॉर्मेलिटी पूरी करवाने के लिए तैयार हैं, स्टेट गवर्नमेंट जमीन देने के लिए तैयार है, तब एयरपोर्ट आएगा ही. ओम बिरला और शांति धारीवाल में बड़ी काबिलियत है. जब कोटा में ओम भी और शांति भी है, तो फिर कमी किस बात की है.
सीएम ने पूछा था कोटा क्यों नहीं जाते पर्यटक?: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बार उन्हें बुलाया और कहा था कि पर्यटक उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में जाते हैं, लेकिन कोटा नहीं जाते हैं. इसका क्या कारण है. ऐसे में हमने पर्यटन सिटी के रूप में तैयार करने के लिए ही प्रयास किया है और कोटा को बेहतर पर्यटन शहर बनाने के लिए यह सारे विकास कार्य करवाए हैं.