कोटा. जिले में नयागांव रावतभाटा रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में एक बार फिर बाल अपचारी आपस में उलझ गए. शौचालय जाते समय एक बाल अपचारी ने दूसरे बाल अपचारी पर धारदार चीज से हमला कर दिया. जिससे दूसरे बाल अपचारी के गाल पर चोट के निशान लगे हैं. जिसे उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
वहीं, बाल संप्रेषण गृह के गार्ड ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बाल अपचारी शौचालय की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया. शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो जिसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल रवाना किया गया. वहीं घटना की जानकारी की गई है.
पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा : बांके बिहारी मन्दिर से निकाली गई भव्य परिक्रमा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
परिजनों का आरोप है कि बच्चों की जेल में हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. इनको वहां जान से भी मार सकते हैं. वहीं, घायल बाल अपचारी ने अपने परिजनों को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था काफी खराब है. जिसके चलते आए दिन इस तरह के घटनाक्रम होते रहते हैं.