ETV Bharat / state

कोटा में बाल आधिकारिता विभाग ने बुलवाई बैठक - कोटा बाल आधिकारिता विभाग बैठक

कोटा में कोरोना संक्रमण से हुई परिजनों की मौत के बाद बेसहारा बच्चों को संरक्षण देने के लिए रविवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. जिसमें अजीत न्याय और अधिकारिता विभाग बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड लाइन ने बच्चों की संरक्षण के लिए भाग लिया.

kota news  rajasthan news
बाल आधिकारिता विभाग ने बुलवाई बैठक
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:10 PM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते 2020 और 2021 में हुई परिजनों की मौत से बेसहारा हुए बच्चों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण अधिकारिता विभाग सामने आया है. जिसमें 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पढ़ाई लिखाई से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक की गई.

बाल आधिकारिता विभाग ने बुलवाई बैठक

सहायक निदेशक रामराज मीना ने बताया कि उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल, समाजिक सुरक्षा अधिकारी अर्पित जैन, जिला बाल संरक्षण ईकाई कोटा के संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, ओडब्लयू संजय मेहरा, चाइल्डलाइन शहर समन्वयक कल्पना प्रजापति, रेखा शक्य के साथ कोरोना काल के दौरान हुए अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसके अन्तर्गत कोरोना महामारी (कोविड -19) संक्रमण के कारण ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु (1 अप्रैल 2020 से आज दिनांक तक) हो गई है.

पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत

ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता में से किसी एक पक्ष की मृत्यु तो पहले से ही चुकी थी और दूसरे पक्ष की मृत्यु कोविड-19 की अवधि में हुई है. ऐसे अनाथ , बेसहारा और विशेष संरक्षण की आवश्यकता वाले परिवार और बच्चों का विवरण बाल अधिकारिता विभाग जिला बाल संरक्षण ईकाई कोटा को अवश्य सूचना देने का श्रम करे. ताकि ऐसे बच्चों को सामाजिक न्याय, बाल अधिकारिता एवं सरकार की अन्य विभागों की योजनाओं में आवस, पालनहार आदि योजनाओं से जोड़कर उनका संरक्षण किया जा सके.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विभाग भीनमाल में मुस्तैद

कोरोना की संभावित तीसरी लहर कम उम्र के युवाओं और बालकों को संक्रमित करने की संभावना के चलते भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था की ओर से उच्च गुणवता और सुविधा युक्त कोविड़ वार्ड बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है.

इस दो दिवसीय वेबिनार... देश-विदेश के वक्ताओं ने रखा अपना पक्ष

झुंझुनू में रविवार को श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल वेबिनार में देश और दुनिया से जुड़े पांच सौ से ज्यादा एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे.

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते 2020 और 2021 में हुई परिजनों की मौत से बेसहारा हुए बच्चों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण अधिकारिता विभाग सामने आया है. जिसमें 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पढ़ाई लिखाई से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक की गई.

बाल आधिकारिता विभाग ने बुलवाई बैठक

सहायक निदेशक रामराज मीना ने बताया कि उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल, समाजिक सुरक्षा अधिकारी अर्पित जैन, जिला बाल संरक्षण ईकाई कोटा के संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, ओडब्लयू संजय मेहरा, चाइल्डलाइन शहर समन्वयक कल्पना प्रजापति, रेखा शक्य के साथ कोरोना काल के दौरान हुए अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसके अन्तर्गत कोरोना महामारी (कोविड -19) संक्रमण के कारण ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु (1 अप्रैल 2020 से आज दिनांक तक) हो गई है.

पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत

ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता में से किसी एक पक्ष की मृत्यु तो पहले से ही चुकी थी और दूसरे पक्ष की मृत्यु कोविड-19 की अवधि में हुई है. ऐसे अनाथ , बेसहारा और विशेष संरक्षण की आवश्यकता वाले परिवार और बच्चों का विवरण बाल अधिकारिता विभाग जिला बाल संरक्षण ईकाई कोटा को अवश्य सूचना देने का श्रम करे. ताकि ऐसे बच्चों को सामाजिक न्याय, बाल अधिकारिता एवं सरकार की अन्य विभागों की योजनाओं में आवस, पालनहार आदि योजनाओं से जोड़कर उनका संरक्षण किया जा सके.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विभाग भीनमाल में मुस्तैद

कोरोना की संभावित तीसरी लहर कम उम्र के युवाओं और बालकों को संक्रमित करने की संभावना के चलते भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था की ओर से उच्च गुणवता और सुविधा युक्त कोविड़ वार्ड बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है.

इस दो दिवसीय वेबिनार... देश-विदेश के वक्ताओं ने रखा अपना पक्ष

झुंझुनू में रविवार को श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल वेबिनार में देश और दुनिया से जुड़े पांच सौ से ज्यादा एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.