कोटा. शहर के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन भी जर्जर होने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला तलवंडी स्तिथ स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां गुरुवार को डॉक्टर अपने चैंबर में बैठ कर मरीजों को देख रहे थे. उसी समय अचानक भरभरा कर छत का प्लास्टर जमीन पर गिरा. प्लास्टर वहां पर्ची बना रही महिला नर्स पर गिरा. आवाज सुनकर स्टाफ और मरीजों में दहशत का माहौल बन गया.
हालांकि, नर्स को मामूली चोटें आईं, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, मरीज और डॉक्टर बाल-बाल बच गए. महिला नर्स ने बताया कि जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्ची बना रही थी. जैसे ही आवाज सुनी तो भागने लगी. डॉक्टर और मरीज भी बाहर निकल गए. हालांकि, मुझे ज्यादा चोट नहीं आई. हाथ में लगी, जिस पर पट्टी कर दी गई.
महिला डॉक्टर ने बताया कि जिस समय प्लास्टर गिरा, उस समय मरीजों को देख रही थी. प्लास्टर छत से गिरकर टेबल पर पड़ा तो कुर्सी से उठकर दूर भागी. उसके बाद अपना और मरीजों का बचाव किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएमएचओ से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत कमरे को बंद करने के आदेश दिए और पीडब्ल्यूडी के एईएन को भी सूचना दी गई. महिला डॉक्टर ने बताया कि प्लास्टर ज्यादा गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
![condition of health building](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12320531_chajja.jpg)
1999 में बनी थी बिल्डिंग कई कमरे हो रहे हैं जर्जर...
तलवंडी स्थित डिस्पेंसरी में 13 अप्रैल 1999 में भवन का लोकार्पण किया गया था. डिस्पेंसरी के स्टाफ ने बताया कि इसमें कई कमरे सीलन आने से जर्जर हालत में हो रहे हैं. कई कमरों के तो प्लास्टर भी उखड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.