ETV Bharat / state

संदिग्ध मौत मामला : सांगोद थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज - Sangod news

कोटा के सांगोद थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सांगोद पुलिस जुआरी पर कार्रवाई करने गई थी, इस दौरान एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई.

कोटा हिंदी न्यूज, murder case on 5 Sangod policemen
सांगोद थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:49 AM IST

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में जुआ खेलने की सूचना पाकर दबिश देने गई पुलिस को देख एक जुआरी नदी में कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सांगोद थाने के पांच पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया है.

मृतक के साथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी समेत 6 से अधिक लोग उजाड़ नदी के पास जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान सांगोद पुलिस थाने की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दबिश दी. इसी दौरान पुलिस को आता देख जुआ खेल रहे युवक भाग निकले. शाहिद मंसूरी उजाड़ नदी में कूद गया. यहां शाहिद के साथ जुआ खेल रहे साथियों का आरोप है कि पुलिस ने शाहिद को नदी से बाहर निकाला और उसके साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

हंगामे की सूचना के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, एडीशनल एसपी पारस जैन सांगोद पहुंचे और पीड़ित पक्ष से चर्चा की और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद में पुलिस ने मृतक के साथी नौशाद की रिपोर्ट पर सांगोद थाने के पुलिसकर्मी बाबूलाल, द्वारका लाल, शंभू मीणा, फकरूद्दीन और ब्रह्मानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कैथून थानाधिकारी महेंद्र मारू को सौंपी दी है.

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में जुआ खेलने की सूचना पाकर दबिश देने गई पुलिस को देख एक जुआरी नदी में कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सांगोद थाने के पांच पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया है.

मृतक के साथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी समेत 6 से अधिक लोग उजाड़ नदी के पास जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान सांगोद पुलिस थाने की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दबिश दी. इसी दौरान पुलिस को आता देख जुआ खेल रहे युवक भाग निकले. शाहिद मंसूरी उजाड़ नदी में कूद गया. यहां शाहिद के साथ जुआ खेल रहे साथियों का आरोप है कि पुलिस ने शाहिद को नदी से बाहर निकाला और उसके साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

हंगामे की सूचना के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, एडीशनल एसपी पारस जैन सांगोद पहुंचे और पीड़ित पक्ष से चर्चा की और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद में पुलिस ने मृतक के साथी नौशाद की रिपोर्ट पर सांगोद थाने के पुलिसकर्मी बाबूलाल, द्वारका लाल, शंभू मीणा, फकरूद्दीन और ब्रह्मानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कैथून थानाधिकारी महेंद्र मारू को सौंपी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.