रामगंजमंडी (कोटा). जिले के मोडक थाना क्षेत्र में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि बुधवार को थाना मोडक मे एक व्यक्ति ने फेसबुक पर समुदाय विशेष के धर्म गुरुओं पर आपतिजनक टिप्पणी किया था.
शरद चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने मोडक थाना में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि 26 जनवरी आरोपी ने समुदाय विशेष के गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, इससे समुदाय के व्यक्तियों में रोष व्याप्त है. ऐसी अभद्र टिप्पणी से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है.
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कोटा: पांच हजार का इनामी बदमाश विक्रम नाथ गिरफ्तार
कोटा जिले के मंडाना थाना पुलिस ने कोटा संभाग और मध्यप्रदेश की डेढ़ दर्जन वारदातों में वांछित अंतरराज्यीय कालबेलिया गैंग का 5 हजार के इनामी अपराधी विक्रम नाथ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण पुलिस ने कस्बा चेचट और मोड़क में मन्दिरों में वर्ष 2016 में हुई लूट और चोरी सहित कोटा संभाग और मध्य प्रदेश की डेढ़ दर्जन वारदातों में वांछित कालबेलिया गैंग के बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.