इटावा (कोटा). जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम संदीप बेरवा नाम के एक युवक की दो व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल रोककर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उक्त मामले में सिमलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें घटना का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र मेघवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार गुरुवार शाम कोटा से अपनी बहन को पेपर दिलाकर बाइक से अपने गांव दरबीजी लौट रहा था. उसी दौरान युवक संदीप को आरोपियों ने भौंरा गांव के पास रोककर कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद सिमलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी.
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक था, उसे निरुद्ध करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
पढ़ें: बाड़मेर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मामला दर्ज
वहीं, मृतक का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सिमलिया एसएचओ राजेंद्र मीणा के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र को भौंरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
साथ नाबालिग को पुलिस ने सिमलिया से निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी एएसपी पारस जैन के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी.