कोटा. शहर के महावीर नगर थाने में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार हुए हनुमान महावर की हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में प्रदेश स्तर पर भाजपा ने मामले को उठाया है. साथ ही कोली समाज के लोगों ने भी अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोली समाज के राष्ट्रीय मंत्री रूप सिंह कोली शनिवार को कोटा पहुंचे.
जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोली समाज पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. इस मांग को वो मुख्यमंत्री, प्रदेश के गृहमंत्री और देश के गृहमंत्री से भी करेंगे. साथ ही कोटा से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक इस मुद्दे को कोली समाज उठाएगा.
रूप सिंह कोली ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की हरकतें संदिग्ध है. पुलिस ने हनुमान महावर की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को नहीं दी थी. साथ ही जब उसकी मृत्यु हो गई तब पुलिस ने गलत जानकारी देकर परिजनों को बुलाया है. इस मामले में पुलिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि हनुमान महावर की हिरासत में मौत के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. भाजपा की प्रदेश स्तर की एक कमेटी ने इस मामले में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में डीजीपी से मुलाकात की है. कांग्रेस ने भी हिरासत के मौत के मामले को गंभीर माना था. हालांकि इस मामले में महावीर नगर थाना अधिकारी महेश सिंह को सस्पेंड और थाने के 4 एसआई समेत 21 पुलिस कार्मिकों को लाइन हाजिर कर दिया गया था.