ETV Bharat / state

कोटा: खातोली थाना इलाके में मिले 3 लोगों के शव, हत्या की आशंका - कोटा में हत्या का मामला

कोटा जिले के खातोली थाना इलाके के बालुपा गांव के पास तीन अज्ञात लोगों के शव मिले हैं. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

dead bodies of three people in Kota, dead bodies of three people in Khatoli
खातोली थाना इलाके में मिले 3 लोगों के शव
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 2:59 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के खातोली थाना क्षेत्र के बालुपा गांव के समीप स्थित छुआरी धाम के समीप देर रात्रि को तीन व्यक्तियों के शव मिले हैं. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं शव मिलने की सूचना के बाद खातोली थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा DSP विजयशंकर शर्मा भी छबड़ा से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि छुआरी धाम पार्वती नदी किनारे स्थित है. मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित है. वहां मध्यप्रदेश से भी लोग आ जा सकते हैं. वहीं प्रथम दृष्टया तीनो मृतक व्यक्तियो की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है कि हत्या घटनास्थल पर की गई है या कहीं और हत्या करके शव यहां लाकर डाले गए हैं. यह जांच का विषय है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- follow up : अतिक्रमी श्मशान/कब्रिस्तान की शांति भंग करेंगे, तो उन लोगों की खुद की शांति भंग हो जाएगी - डॉ महेश जोशी

इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों मृतक पहनावे से मोग्या जाति के नजर आ रहे हैं. फिर भी मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ पाएगी.

इटावा (कोटा). जिले के खातोली थाना क्षेत्र के बालुपा गांव के समीप स्थित छुआरी धाम के समीप देर रात्रि को तीन व्यक्तियों के शव मिले हैं. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं शव मिलने की सूचना के बाद खातोली थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा DSP विजयशंकर शर्मा भी छबड़ा से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि छुआरी धाम पार्वती नदी किनारे स्थित है. मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित है. वहां मध्यप्रदेश से भी लोग आ जा सकते हैं. वहीं प्रथम दृष्टया तीनो मृतक व्यक्तियो की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है कि हत्या घटनास्थल पर की गई है या कहीं और हत्या करके शव यहां लाकर डाले गए हैं. यह जांच का विषय है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- follow up : अतिक्रमी श्मशान/कब्रिस्तान की शांति भंग करेंगे, तो उन लोगों की खुद की शांति भंग हो जाएगी - डॉ महेश जोशी

इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों मृतक पहनावे से मोग्या जाति के नजर आ रहे हैं. फिर भी मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.