ETV Bharat / state

कोटाः बंजारा समाज के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 5 घायल - Bloody conflict

कोटा के रामगंजमंडी स्थित गुलाब पूरा गांव में बंजारा समाज के दो परिवारों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक परिवार के 4 लोग और दूसरे पक्ष के 1 व्यक्ति को चोट आई है.

रामगंजमंडी में खूनी संघर्ष, रामगंजमंडी में जमीनी विवाद,  कोटा में बंजारा समाज,  kota news,  rajasthan news
जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:35 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). शहर के चेचट थाना इलाके के गुलाब पुरा में बंजारा समाज के दो परिवारों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक परिवार के चार लोग और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोट आई हैं. वहीं सूचना पर चेचट पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद विवाद करने वाले सभी व्यक्तियों को पुलिस थाना लेकर आई है. वहीं विवाद में घायल हुए व्यक्तियों को 108 की मदद से चेचट अस्पताल ले जाया गया.

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 5 घायल

गुलाबपुरा के दिनेश और राजू बंजारा ने बताया की शिवलाल के परिवार पर सेमानसिंह, जगदीश, घासी,उदा, दाऊ, भगवान, तुफान, राकेश, पिन्टया सहित 9 लोगों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर सुबह के समय लकड़ियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. जिससे शिवलाल, राजेंद्र, परसराम और भारमल चार लोग घायल हो गए. जिससे उनके हाथों मे फैक्चर और सिरों पर चोटें लगी है. चारों का चेचट सीएचसी पर पुलिस के द्वारा उनका उपचार और मेडिकल कराया जा रहा है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

वहीं चेचट थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि गुलाब पूरा में दो बंजारा गुट में जमीन को लेकर विवाद हो गया. सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दोनों गुट के व्यक्तियों को थाने लाया गया जिसमें जो घायल हुए थे, उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल करवाया गया. वहीं इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

रामगंजमंडी (कोटा). शहर के चेचट थाना इलाके के गुलाब पुरा में बंजारा समाज के दो परिवारों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक परिवार के चार लोग और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोट आई हैं. वहीं सूचना पर चेचट पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद विवाद करने वाले सभी व्यक्तियों को पुलिस थाना लेकर आई है. वहीं विवाद में घायल हुए व्यक्तियों को 108 की मदद से चेचट अस्पताल ले जाया गया.

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 5 घायल

गुलाबपुरा के दिनेश और राजू बंजारा ने बताया की शिवलाल के परिवार पर सेमानसिंह, जगदीश, घासी,उदा, दाऊ, भगवान, तुफान, राकेश, पिन्टया सहित 9 लोगों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर सुबह के समय लकड़ियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. जिससे शिवलाल, राजेंद्र, परसराम और भारमल चार लोग घायल हो गए. जिससे उनके हाथों मे फैक्चर और सिरों पर चोटें लगी है. चारों का चेचट सीएचसी पर पुलिस के द्वारा उनका उपचार और मेडिकल कराया जा रहा है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

वहीं चेचट थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि गुलाब पूरा में दो बंजारा गुट में जमीन को लेकर विवाद हो गया. सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दोनों गुट के व्यक्तियों को थाने लाया गया जिसमें जो घायल हुए थे, उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल करवाया गया. वहीं इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.