सांगोद (कोटा). प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तहत शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं. कार्यक्रम में अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को केन्द्रों का नियमित संचालन कर सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने पर जोर दिया.
महिला पर्यवेक्षक श्यामकला गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की कार्यशाला में फॉर्म भरने संबंधित परेशानी के निवारण के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला में बताया गया कि महिला के गर्भवती होने से लेकर प्रसव होने तक महिला को 5 हजार रुपए दिए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि इनका तीन किस्तों में विभाजन किया गया है. जिनमें पहली किस्त फॉर्म भरने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होने पर 1 हजार रुपए, दूसरी किस्त 3 टीके लगने पर ममता कार्ड बनने पर 2 हजार रुपए और आखिरी किस्त बच्चे के पैदा होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार दी जाती है. इसके लिए लाभार्थी महिलाओं का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है. सरकारी पद पर कार्यरत महिला को छोड़कर सभी को ये लाभ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- कोटाः रिश्वतखोर SME पन्नालाल मीणा के खिलाफ अपने ही विभाग के बाबू के अपहरण का मुकदमा दर्ज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा विभाग के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बृजमोहन कुलश्रेष्ठ रहे. वहीं अध्यक्षता विकास अधिकारी राजीव तोमर ने की. इस मौके पर कार्यशाला में अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं की समय पर स्वास्थ्य जांच करने, टीकाकरण करने, गर्भवती और धात्री महिलाओं की उचित देखरेख और उनके पोषण सम्बंधी चीजों का ध्यान रखने जैसी कई जानकारियां दी गई.