ETV Bharat / state

मदन दिलावर ने राजस्थान सरकार पर लगाया आरोप, गरीबों का उपचार भगवान भरोसे - निःशुल्क उपचार

भाजपा प्रदेश मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

मदन दिलावर ने लगाए राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप, BJP state minister accuses Rajasthan government
मदन दिलावर ने लगाए राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:26 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने गरीबों को निःशुल्क उपचार नहीं मिलने पर राजस्थान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

दिलावर ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भामाशाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के गरीबों का 3 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार किया जाता था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही भामाशाह योजना के तहत मिल रहे निःशुल्क उपचार की योजना को बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक निःशुल्क उपचार की योजना को भी प्रदेश की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष, अगर इस मामले में महिला कांग्रेस सेवादल की हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

इस कारण से प्रदेश के गरीब लोग अपना निःशुल्क उपचार कराने से महरूम हो गए. आज प्रदेश में गरीब लोग निःशुल्क इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और हजारों लोग उपचार के अभाव में दम तोड़ चुके हैं, लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि अकारण हो रही गरीबों की मौतों से कोई सरोकार ही नहीं है.

दिलावर ने यह भी कहा कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में गरीबों द्वारा करवाए गए इलाज का करोड़ों रुपये के क्लेम का भुगतान नहीं हो पाने से उन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार बंद कर दिया. इन अस्पतालों द्वारा लगातार बकाया भुगतान के लिए सरकार से निवेदन भी किया, लेकिन निर्दयी सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया और प्रदेश में गरीबों के निःशुल्क उपचार का सपना टूट गया.

दिलावर ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी और अधिकृत निजी अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का ही उपचार हो रहा है और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए गरीब इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे निजी अस्पतालों में मोटी रकम देकर अपना उपचार करा सके. ऐसी स्थिति में प्रदेश की सरकार को अपना राजधर्म निभाकर उन गरीब लोगों का निःशुल्क उपचार करवाना चाहिए, लेकिन यह प्रदेश सरकार इतनी निर्दयी और बेशर्म हो गई है कि उसे गरीबों के इलाज की कतई परवाह नहीं है, उन्हें तो भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

पढ़ेंः पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग, पायटल ने पीएम को लिखा पत्र

दिलावर ने सरकार से मांग की है कि अविलम्ब भामाशाह योजना के तहत पूर्व की भांति गरीबों को निःशुल्क उपचार की सुविधा बहाल की जाए, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को मूर्त रूप देकर प्रदेश में लागू की जाए. जिससे उसका लाभ गरीबों को मिल सके. साथ ही जिन-जिन निजी अस्पतालों का भामाशाह योजना का बकाया क्लेम है, उसका तत्काल भुगतान किया जाए. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में लागू किया जाए. जिससे उसका लाभ गरीबों को मिल सके. साथ ही जिन-जिन निजी अस्पतालों का भामाशाह योजना का बकाया क्लेम है, उसका तत्काल भुगतान किया जाए.

रामगंजमंडी (कोटा). भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने गरीबों को निःशुल्क उपचार नहीं मिलने पर राजस्थान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

दिलावर ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भामाशाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के गरीबों का 3 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार किया जाता था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही भामाशाह योजना के तहत मिल रहे निःशुल्क उपचार की योजना को बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक निःशुल्क उपचार की योजना को भी प्रदेश की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष, अगर इस मामले में महिला कांग्रेस सेवादल की हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

इस कारण से प्रदेश के गरीब लोग अपना निःशुल्क उपचार कराने से महरूम हो गए. आज प्रदेश में गरीब लोग निःशुल्क इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और हजारों लोग उपचार के अभाव में दम तोड़ चुके हैं, लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि अकारण हो रही गरीबों की मौतों से कोई सरोकार ही नहीं है.

दिलावर ने यह भी कहा कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में गरीबों द्वारा करवाए गए इलाज का करोड़ों रुपये के क्लेम का भुगतान नहीं हो पाने से उन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार बंद कर दिया. इन अस्पतालों द्वारा लगातार बकाया भुगतान के लिए सरकार से निवेदन भी किया, लेकिन निर्दयी सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया और प्रदेश में गरीबों के निःशुल्क उपचार का सपना टूट गया.

दिलावर ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी और अधिकृत निजी अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का ही उपचार हो रहा है और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए गरीब इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे निजी अस्पतालों में मोटी रकम देकर अपना उपचार करा सके. ऐसी स्थिति में प्रदेश की सरकार को अपना राजधर्म निभाकर उन गरीब लोगों का निःशुल्क उपचार करवाना चाहिए, लेकिन यह प्रदेश सरकार इतनी निर्दयी और बेशर्म हो गई है कि उसे गरीबों के इलाज की कतई परवाह नहीं है, उन्हें तो भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

पढ़ेंः पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग, पायटल ने पीएम को लिखा पत्र

दिलावर ने सरकार से मांग की है कि अविलम्ब भामाशाह योजना के तहत पूर्व की भांति गरीबों को निःशुल्क उपचार की सुविधा बहाल की जाए, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को मूर्त रूप देकर प्रदेश में लागू की जाए. जिससे उसका लाभ गरीबों को मिल सके. साथ ही जिन-जिन निजी अस्पतालों का भामाशाह योजना का बकाया क्लेम है, उसका तत्काल भुगतान किया जाए. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में लागू किया जाए. जिससे उसका लाभ गरीबों को मिल सके. साथ ही जिन-जिन निजी अस्पतालों का भामाशाह योजना का बकाया क्लेम है, उसका तत्काल भुगतान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.