ETV Bharat / state

कोटा: शहीद स्मारक के अधूरे कार्य को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

शहीद हेमराज मीणा के गांव विनोद कला में शहीद स्मारक के अधूरे पड़े कार्य को लेकर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्श किया. साथ ही बीजेपी ने सांगोद में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Statue of martyr Hemraj Meena, Kota BJP News
शहीद स्मारक के अधूरे कार्य को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:41 PM IST

सांगोद (कोटा). विनोद कला में शहीद स्मारक पर अधूरे पड़े कार्य को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. वीरांगना मधुबाला मीणा ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर कार्य नहीं होने देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब भाजपा इस मामले में आंदोलन के मूड में दिख रही है. मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने सांगोद में रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया.

शहीद स्मारक के अधूरे कार्य को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बीते डेढ़ साल से शहीद स्मारक पर प्रतिमा नहीं लगाने के विरोध में मंगलवार को सांगोद में पूर्व विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय कांग्रेस के नेताओं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम संजीव कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

बता दें कि विनोद कला में शहीद स्मारक पर प्रतिमा लगाने और अन्य कार्यों को लेकर राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने डेढ़ साल पूर्व 20 लाख रुपये स्वीकृत किए थे. लेकिन शहीद स्मारक पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सके. सांगोद में कुंदनपुर तिराहे पर लगने वाली प्रतिमा भी अभी तक नहीं लग पाई.

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला ने मांग थी कि अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा स्थापित हो. साथ ही बताया कि सरकार ने शहीद के पैतृक गांव विनोद कला में शहीद स्मारक बनाने घोषणा की थी. इसके लिए जमीन आवंटन भी किया था, लेकिन फंड जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि सांसद ओम बिरला ने सांसद कोष से 10 लाख और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने 20 लाख रुपये दिए थे. जिसके लिए कार्यकारी एजेंसी चंबल फर्टिलाइजर को बनाया गया है.

पढ़ें- विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू SDM को बताया कांग्रेस का एजेंट

उन्होंने कहा कि 6 महीने से पैसा जिला परिषद में पड़ा हुआ है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, साथ ही कहा कि स्थानीय विधायक भरत सिंह की ओर से चंबल फर्टिलाइजर वालों को धमकाया गया. साथ ही CFCL वाले भी दबाव के कारण संतोषजनक जवाब नहीं देते. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा.

सांगोद (कोटा). विनोद कला में शहीद स्मारक पर अधूरे पड़े कार्य को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. वीरांगना मधुबाला मीणा ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर कार्य नहीं होने देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब भाजपा इस मामले में आंदोलन के मूड में दिख रही है. मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने सांगोद में रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया.

शहीद स्मारक के अधूरे कार्य को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बीते डेढ़ साल से शहीद स्मारक पर प्रतिमा नहीं लगाने के विरोध में मंगलवार को सांगोद में पूर्व विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय कांग्रेस के नेताओं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम संजीव कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

बता दें कि विनोद कला में शहीद स्मारक पर प्रतिमा लगाने और अन्य कार्यों को लेकर राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने डेढ़ साल पूर्व 20 लाख रुपये स्वीकृत किए थे. लेकिन शहीद स्मारक पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सके. सांगोद में कुंदनपुर तिराहे पर लगने वाली प्रतिमा भी अभी तक नहीं लग पाई.

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला ने मांग थी कि अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा स्थापित हो. साथ ही बताया कि सरकार ने शहीद के पैतृक गांव विनोद कला में शहीद स्मारक बनाने घोषणा की थी. इसके लिए जमीन आवंटन भी किया था, लेकिन फंड जारी नहीं किया. उन्होंने कहा कि सांसद ओम बिरला ने सांसद कोष से 10 लाख और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने 20 लाख रुपये दिए थे. जिसके लिए कार्यकारी एजेंसी चंबल फर्टिलाइजर को बनाया गया है.

पढ़ें- विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू SDM को बताया कांग्रेस का एजेंट

उन्होंने कहा कि 6 महीने से पैसा जिला परिषद में पड़ा हुआ है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, साथ ही कहा कि स्थानीय विधायक भरत सिंह की ओर से चंबल फर्टिलाइजर वालों को धमकाया गया. साथ ही CFCL वाले भी दबाव के कारण संतोषजनक जवाब नहीं देते. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.