रामगंजमंडी (कोटा). जिले के उपखंड क्षेत्र में किसानों के मुआवजे के साथ ही शहर की अन्य समस्याओं पर विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धरना प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
जहां सभी भाजपा कार्यकर्ता शहर के अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए और वहां से वाहन रैली निकाल कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपखंड कार्यलय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने उपखंड के सभी थानों से एसएचओ सहित कई जवानों को तैनात किया.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
धरना प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी. जिसके बाद विधायक ने ज्ञापन तैयार करवा कर उपखंड अधिकारी को सौंपा. साथ ही ज्ञापन में बताया कि किसानों को अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जाए.
वहीं किसानों का कहना है कि पटवारियों की ओर से एक किसान की दो जगह जमीन होने पर भी एक ही जगह का सर्वे किया जा रहा है. किसानों ने बताया कि पटवारियों की ओर से कहा जा रहा है कि किसान के अलग-अलग जमीन खराब होने पर भी एक ही जमीन का मुआवजा देने का प्रावधान है.
पढ़ें: पिछले 30 साल के रिकॉर्ड में इस साल मानसून रहा अच्छा, प्रतापगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश
वहीं विधायक दिलावर ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर समस्याओं पर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो हम ईट से ईट बजा देंगे. सरकार को हमारी समस्याओं को गम्भीरता से लेकर जल्द समाधान करना होगा. साथ ही विधायक ने बताया कि शहर सहित कस्बों के अस्पतालों में चल रही सरकार की अव्यवस्था और कोटा स्टोन उद्योग में अंडर लोड की वजह से कोटा स्टोन इकाई के व्यापारियों को खदान से माल लाने में हो रही परेशानी के लिए खदान क्षेत्र से 30 किलो मीटर के दायरे में वजन में छूट दी जाए.
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इन सब पर जल्द सुधार करे नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. विधायक ने ज्ञापन में तकली बांध डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को जल्द मुआवजा देकर परियोजना को शुरू करने की बात भी कही.