ETV Bharat / state

Bajrang Dal Controversy : मदन दिलावर का आरोप- सीएम के घर खाना खाते हैं आतंकवादी - BJP MLA Madan Dilawar targets Congress

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा (Ban Bajrang Dal Ban) गरमाता जा रहा है. अब भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया.

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
BJP MLA Madan Dilawar targets Congress
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:24 PM IST

मदन दिलावर का आरोप

कोटा. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है. देशभर में कई जगह पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजस्थान भाजपा के महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि हिंदू संगठनों को पहले भी कांग्रेस ने बैन किया था, जिसके बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ी.

कांग्रेस बजरंगबली से डर गई : मदन दिलावर ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रभक्त समूह संगठन पर कई बार कांग्रेस ने प्रतिबंध लगाया और हर बार मुंह की खानी पड़ी. आखिर में उन्हें प्रतिबंध हटाना पड़ा. दिलावर ने कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव में जारी किए घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि बजरंग बली की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हालांकि, अब कांग्रेस इस मामले में मिमिया रही है. उन्होंने दावा किया जनता के सामने कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि घोषणा पत्र में लिखा है, लेकिन बैन लगाएंगे नहीं. दिलावर का कहना है कि कांग्रेस अब कर्नाटक में हारने और बजरंगबली से डर गई है.

पढ़ें. Bajrang Dal Controversy : ...तो क्या राजस्थान में भी बैन हो जाएगा बजरंग दल! जानिए क्या कहा मंत्री मेघवाल ने?

सरकार के कारण आतंकवादी बरी हुए : विधायक दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बजरंग दल पर बैन लगाने की बात का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने छबड़ा दंगे के आरोपियों को आतंकवादी बताया और आरोप लगाया कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर भोजन करते हैं. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार ने पैरवी नहीं की. इसके चलते आतंकवादी बरी हो गए.

उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट के आरोपियों की पैरवी 18 वकील कर रहे थे, जबकि राजस्थान की पुलिस और सरकारी वकील ठीक से पैरवी नहीं कर पाए. वकील तो पैरवी करने गए ही नहीं. इन सब घटनाओं के बाद भी गहलोत जनता से पूछते हैं कि मैं हिंदू हूं या नहीं? ऐसे में सीएम गहलोत को कौन हिंदू मानेगा. हिंदू विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश के करोड़ों लोगों का अपमान किया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आगामी चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पर प्रहार करें.

मदन दिलावर का आरोप

कोटा. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है. देशभर में कई जगह पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजस्थान भाजपा के महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि हिंदू संगठनों को पहले भी कांग्रेस ने बैन किया था, जिसके बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ी.

कांग्रेस बजरंगबली से डर गई : मदन दिलावर ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रभक्त समूह संगठन पर कई बार कांग्रेस ने प्रतिबंध लगाया और हर बार मुंह की खानी पड़ी. आखिर में उन्हें प्रतिबंध हटाना पड़ा. दिलावर ने कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव में जारी किए घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि बजरंग बली की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हालांकि, अब कांग्रेस इस मामले में मिमिया रही है. उन्होंने दावा किया जनता के सामने कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि घोषणा पत्र में लिखा है, लेकिन बैन लगाएंगे नहीं. दिलावर का कहना है कि कांग्रेस अब कर्नाटक में हारने और बजरंगबली से डर गई है.

पढ़ें. Bajrang Dal Controversy : ...तो क्या राजस्थान में भी बैन हो जाएगा बजरंग दल! जानिए क्या कहा मंत्री मेघवाल ने?

सरकार के कारण आतंकवादी बरी हुए : विधायक दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बजरंग दल पर बैन लगाने की बात का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने छबड़ा दंगे के आरोपियों को आतंकवादी बताया और आरोप लगाया कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर भोजन करते हैं. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार ने पैरवी नहीं की. इसके चलते आतंकवादी बरी हो गए.

उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट के आरोपियों की पैरवी 18 वकील कर रहे थे, जबकि राजस्थान की पुलिस और सरकारी वकील ठीक से पैरवी नहीं कर पाए. वकील तो पैरवी करने गए ही नहीं. इन सब घटनाओं के बाद भी गहलोत जनता से पूछते हैं कि मैं हिंदू हूं या नहीं? ऐसे में सीएम गहलोत को कौन हिंदू मानेगा. हिंदू विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश के करोड़ों लोगों का अपमान किया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आगामी चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पर प्रहार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.