कोटा. बुधवार को नगर निगम में भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों पर विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा पार्षद पहले तो उपमहापौर सुनीता व्यास के कक्ष में एकत्रित हुए. जहां से वह नारेबाजी करते हुए आयुक्त से मिलने उनके कक्ष में गए, लेकिन आयुक्त नहीं मिले. ऐसे में उन्होंने उनके कक्ष के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. इस दौरान पार्षद भजन करने लगे और आयुक्त वासुदेव मालावत और उपायुक्त कीर्ति राठौड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें कि पार्षदों ने आयुक्त और उपायुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाया. भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की कठपुतली बनकर ये अधिकारी भाजपा बोर्ड को बदनाम कर रहे हैं और विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी नहीं कर रहे हैं. राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम "लल्ली" का कहना है कि आयुक्त वासुदेव मालावत और उपायुक्त कीर्ति राठौड़ मनमानी कर रही हैं. वह हठधर्मिता अपना रही हैं. राज्य सरकार के इशारे पर वे कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं.
साथ ही पार्षद गोपाल राम मंडा ने कहा कि अगर अधिकारी अपने कक्ष में नहीं आएंगे, तो वे उनके घर के बाहर धरना शुरू कर देंगे, लेकिन अपनी मांग को पूरा करवा कर ही रहेंगे. तब अगर उनके ऊपर पुलिस लाठीचार्ज करें या फिर गोली चलाए, वे नहीं रुकेंगे. मंडा ने कहा कि अगर उनकी मांगे अविलंब नहीं मानी गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम में धावा बोलकर इन अधिकारियों को यहां से भगा देंगे. गोपाल राम मंडल ने कहा कि विधायक कोष के काम भी नगर निगम के अधिकारी शुरू नहीं होने दे रहे हैं.
यह मांगे कर रहे हैं भाजपा पार्षद
- सभी वार्डों में खेल सामग्री का वितरण तुरंत करवाया जाए
- जिन वार्डों के निर्माण कार्यो, सीवरेज और गार्डन की सफाई के टेंडर हो चुके हैं, उनको तुरंत कार्य आदेश दिया जाए
- शहर के जीर्ण शीर्ण हो रही सड़कों का अविलंब मरम्मत करवाई जाए
- दीपावली का त्योहार नजदीक होने से शहर में आने वाले कचरे की मात्रा बढ़ गई है, ऐसे में अतिरिक्त संसाधन लगाकर सफाई करवाई जाए
- कोटा शहर की 60 फीसदी रोड लाइट बंद है, उसे अभिलंब चालू करवाया जाए
- भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तांतरण, लोन एनओसी और सेल परमिशन की फाइल काफी समय से लंबित हैं. इनको तुरंत निस्तारित करवाया जाए
- ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्थाओं में सुधार करवाया जाए
यह भी पढे़ं. कोटा के सांगोद में पहले बरसात और अब खराब रास्ते ने तोड़ी किसानों की कमर
कोटा उत्तर के इक्के-दुक्के पार्षद ही आएं
वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान पार्षद रमेश चतुर्वेदी, प्रकाश सैनी, भगवान गौतम, नरेंद्र सिंह हाडा, महेश गौतम "सोनू", देवेंद्र चौधरी "मामा", विवेक राजवंशी, महक गौतम, रेखा लखेरा, रेखा जैन सहित कई पार्षद मौजूद रहें. हालांकि, भाजपा पार्षदों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भी उनके ही कई पार्षद अनुपस्थित थे. कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तो इक्के-दुक्के पार्षद ही प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. इस पर भाजपा के दूसरे पार्षदों का कहना है कि वह या तो किसी कारण से बाहर है या फिर निजी कार्यों में व्यस्त हैं.