कोटा. जिले में नगर निगम उत्तर और दक्षिण के पार्षदों ने मंगलवार को दोनों नगर निगमों के महापौर चुनाव के लिए मतदान किया. इसमें कोटा उत्तर और दक्षिण के पार्षद अपना मतदान करने आए. इस मतदान में कोटा उत्तर के भाजपा पार्षद भी मतदान करने आए थे.
भाजपा के संतोष बैरवा का कहना है कि कोटा उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है और भजपा के 17 पार्षद जीते हैं जो कि वोटिंग कर विपक्ष की भूमिका में बैठेंगे.
वहीं भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते पार्षद राकेश पुटरा का कहना है कि इस बार भाजपा ने मुझे टिकट नहीं दिया है. इसी दौरान उत्तर वार्ड 50 से निर्दलीय पार्षद के रूप में चुनाव लड़ा और वहां से जीता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैने पार्टी नहीं छोड़ी है, जो भी पार्टी नेतृव में कहेगी वैसा ही करेंगे.
पढ़ें: जयपुर नगर निगम के चुनाव में हेरिटेज से कांग्रेस और ग्रेटर से भाजपा की बनेगी महापौर- महेश जोशी
बता दें कि कोटा नगर निगम के उत्तर में कांग्रेस स्पष्ठ बहुमत से महापौर चुन रही है. साथ ही कोटा दक्षिण नगर निगम में दोनों पार्टियों में पेच उलझा हुआ है. यहां दोनों पार्टियों के 36-36 पार्षद और दोनों पार्टियों के चार-चार बागी निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं. अब यह देखना है कि दक्षिण में कौन महापौर बनता है.