इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज गांव स्थित ढाबे से खाना खाकर अपने गांव अयाना लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों पर पीछे से आये अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ धारदार हथियारों से हमला कर तीनों युवकों को घायल कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना पर इटावा पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, उससे पहले घायलों को निजी वाहन से इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से घायलों को नाजुक हालत में कोटा रेफर कर दिया है. वहीं इटावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें- ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक
घायल कपिल नागर के अनुसार वह और उसके 2 अन्य साथी सचिन नागर और कौशल मीणा अयाना से गणेशगंज ढाबे पर खाना-खाने आये थे और ढाबे से वापस अपने गांव लौट रहे थे तब अचानक कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार युवक आये और धारदार हथियारों और लकड़ियों से मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही आरोपी घायल कपिल नागर का मोबाइल भी छीन कर ले गए.
वहीं घटना के बाद इटावा अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इटावा पुलिस ने देर रात घायलों के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.