ETV Bharat / state

कोटा: मेटाडोर की टक्कर से वेटरनरी डॉक्टर की मौत, बाइक चकनाचूर - इटावा न्यूज

कोटा के दीगोद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मेटाडोर को जब्त कर कार्रवाई कर रही है.

road accident in Etawah, कोटा न्यूज
मेटाडोर की टक्कर से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौके पर मौत
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:32 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के किसान सेवा पेट्रोल पंप के पास इटावा की ओर से जा रही एक मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मेटाडोर की टक्कर से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार कोटा के जवाहर नगर का निवासी राजेश कसेरा, जो खातौली के पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत था. राजेश घर से बाइक में सवार होकर कोटा ड्यूटी करने खातोली जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार मेटाडोर ने टक्कर मार दी. जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- अजमेर: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का 28 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, परिवार ने शव लेने से किया इनकार

दीगोद थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मेटाडोर को भी जब्त कर लिया. बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- अजमेरः बुजुर्ग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 168 पर पहुंचा आंकड़ा

बता दें कि लॉकडाउन के बाद दीगोद उपखंड क्षेत्र में सोमवार को पहली बार इतना खतरनाक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है. वैसे लॉकडाउन के चलते सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई थी.

इटावा (कोटा). जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के किसान सेवा पेट्रोल पंप के पास इटावा की ओर से जा रही एक मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मेटाडोर की टक्कर से बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार कोटा के जवाहर नगर का निवासी राजेश कसेरा, जो खातौली के पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत था. राजेश घर से बाइक में सवार होकर कोटा ड्यूटी करने खातोली जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार मेटाडोर ने टक्कर मार दी. जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- अजमेर: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का 28 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, परिवार ने शव लेने से किया इनकार

दीगोद थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मेटाडोर को भी जब्त कर लिया. बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- अजमेरः बुजुर्ग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 168 पर पहुंचा आंकड़ा

बता दें कि लॉकडाउन के बाद दीगोद उपखंड क्षेत्र में सोमवार को पहली बार इतना खतरनाक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है. वैसे लॉकडाउन के चलते सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.