ETV Bharat / state

Kota Road Accident : दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा, मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवक फ्लाईओवर पर चलते समय बाइक अनियंत्रित होने से रेलिंग से टकरा गया और उसके बाद ऊपर से ही नीचे गिर गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई है.

Kota Road Accident
बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 9:31 PM IST

कोटा. गुमानपुरा थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवक फ्लाईओवर पर चलते समय बाइक अनियंत्रित होने से रेलिंग से टकरा गया और उसके बाद ऊपर से ही नीचे गिर गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई है. हालांकि, काफी कोशिश के बाद युवक की शिनाख्त हो पाई. जानकारी के बाद मौके पर गुमानपुरा थाना पुलिस पहुंची.

मामले के अनुसार बाइक सवार घोड़े वाले बाबा सर्किल की तरफ से इंदिरा गांधी फ्लाईओवर पर युवक चढ़ा था. इस हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक फ्लाईओवर के ऊपर ही थी, जबकि युवक करीब 25 फीट नीचे सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था. ऐसे में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां एमबीएस अस्पताल में सीपीआर रूम में उसे रखा. साथ ही चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पहुंच कर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मध्यप्रदेश के भोपाल नंबर की है.

पढे़ं : Dead Body Found on Road: सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, पिता ने कहा- हादसे में गई जान

युवक अकेला था या अन्य भी सवार थे, इस पर संशय : इंदिरा गांधी फ्लाईओवर पर कई घुमाव हैं. अंग्रेजी के S की तरह इसकी डिजाइन है. इस दुर्घटना में युवक रॉन्ग साइड जाकर फ्लाईओवर के नीचे गिरा है. दुर्घटना जहां हुई है, वहां पर फ्लाईओवर एक घुमाव के रूप में है. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी हो. गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा के अनुसार घटना के कुछ मिनट बाद ही पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद में मौके पर पुलिस पहुंची थी. दुर्घटना कैसे हुई, इसके कारण भी तलाशे जा रहे हैं. युवक अकेला था या उसके साथ अन्य लोग भी थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

युवक की हुई पहचान : दुर्घटना में युवक की मौत के करीब 2 घंटे बाद उसके परिजन एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद उन्हें गुमानपुरा थाने ले जाया गया और युवक की शिनाख्त भी उन्होंने की है. युवक की शिनाख्त रामपुरा इलाके के विजय पाड़ा निवासी अंशु पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई है. हालांकि, अभी भी संशय बना हुआ है कि यह दुर्घटना कैसे हुई.

कोटा. गुमानपुरा थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवक फ्लाईओवर पर चलते समय बाइक अनियंत्रित होने से रेलिंग से टकरा गया और उसके बाद ऊपर से ही नीचे गिर गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई है. हालांकि, काफी कोशिश के बाद युवक की शिनाख्त हो पाई. जानकारी के बाद मौके पर गुमानपुरा थाना पुलिस पहुंची.

मामले के अनुसार बाइक सवार घोड़े वाले बाबा सर्किल की तरफ से इंदिरा गांधी फ्लाईओवर पर युवक चढ़ा था. इस हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक फ्लाईओवर के ऊपर ही थी, जबकि युवक करीब 25 फीट नीचे सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था. ऐसे में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां एमबीएस अस्पताल में सीपीआर रूम में उसे रखा. साथ ही चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पहुंच कर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मध्यप्रदेश के भोपाल नंबर की है.

पढे़ं : Dead Body Found on Road: सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, पिता ने कहा- हादसे में गई जान

युवक अकेला था या अन्य भी सवार थे, इस पर संशय : इंदिरा गांधी फ्लाईओवर पर कई घुमाव हैं. अंग्रेजी के S की तरह इसकी डिजाइन है. इस दुर्घटना में युवक रॉन्ग साइड जाकर फ्लाईओवर के नीचे गिरा है. दुर्घटना जहां हुई है, वहां पर फ्लाईओवर एक घुमाव के रूप में है. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी हो. गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा के अनुसार घटना के कुछ मिनट बाद ही पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद में मौके पर पुलिस पहुंची थी. दुर्घटना कैसे हुई, इसके कारण भी तलाशे जा रहे हैं. युवक अकेला था या उसके साथ अन्य लोग भी थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

युवक की हुई पहचान : दुर्घटना में युवक की मौत के करीब 2 घंटे बाद उसके परिजन एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद उन्हें गुमानपुरा थाने ले जाया गया और युवक की शिनाख्त भी उन्होंने की है. युवक की शिनाख्त रामपुरा इलाके के विजय पाड़ा निवासी अंशु पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई है. हालांकि, अभी भी संशय बना हुआ है कि यह दुर्घटना कैसे हुई.

Last Updated : Mar 12, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.