कोटा. कोटावासियों को क्रिकेट का रोमांच दिखाने के लिए बीसीसीआई की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है. ये फैन पार्क जेके पवेलियन स्टेडियम में 13 व 14 मई को आयोजित किया जाएगा. जिसमें करीब 8 हजार लोगों के एक साथ बैठकर मैच देखने की व्यवस्था होगी. इसके लिए 32 X 18 की बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी और सबसे खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वालों को किसी भी प्रकार की शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. साथ ही स्टेडियम में सभी तरह की व्यवस्थाएं होंगी.
ये होंगी व्यवस्थाएं - इस पर कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि लोगों को ऐसा फील हो कि वो क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण स्टेडियम से देख रहे हैं. इसलिए फैन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आईपीएल फैन पार्क में 3:30 बजे से दोपहर का मैच शुरू होगा तो वहीं, शाम का मैच 7:30 बजे शुरू होगा. इसके लिए दोपहर में 1:30 से 2:00 के बीच लोगों को एंट्री दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में IPL मैच से पहले फिर विवाद: लीगल नोटिस पर राजस्थान रॉयल्स का जवाब, सख्त डिसीजन को न करें मजबूर
वहीं, शाम को 6:00 से 7:00 के बीच सभी की एंट्री होगी. इसमें आने वाले लोगों के लिए फूड कोर्ट और किड्स प्ले जोन एरिया भी बनाया जा रहा हैं. साथ ही सीनियर सिटीजन के बैठने के लिए पृथक व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए नेट भी लगवाई जा रही है.
बीसीसीआई के संचालन टीम के सदस्य अमित सिद्धेश्वर ने कहा कि 13 मई यानी शनिवार को सनराइज हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहला मुकाबला होना है. इसी तरह से दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस पंजाब किंग्स के बीच होगा. वहीं, 14 मई यानी रविवार को राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला दिखाया जाएगा.
वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना है. इसके साथ ही हर मैच में लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे. जिसमें आईपीएल प्लेयर के ऑटोग्राफ वाली टीशर्ट गिफ्ट में दी जाएगी. देश के 45 शहरों में यह आयोजन किया जा रहा है. यह हुबहू आईपीएल जैसा ही होता है, सिक्योरिटी के भी पूरे इंतजाम किए जाते हैं.