ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, लगाया PFI के भरण-पोषण का आरोप

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. जिसके खिलाफ पूरे देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कोटा में भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. इसमें भारी संख्या में सगठन के सदस्यों के साथ ही अन्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने हनुमान चालीसा का (Bajrang Dal recites Hanuman Chalisa) पाठ किया.

Bajrang Dal recites Hanuman Chalisa
Bajrang Dal recites Hanuman Chalisa
author img

By

Published : May 6, 2023, 4:37 PM IST

बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत सह संयोजक योगेश रेनवाल

कोटा. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. जिसके खिलाफ पूरे देश भर में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, शनिवार को कोटा में भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजरंग दल की ओर से प्रदर्शन किया. जिसमें भारी संख्या में बजरंग दल के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोग शामिल हुए. इन प्रदर्शनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया.

इसके पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता घोड़े वाले बाबा चौराहे के नजदीक स्थित मानव विकास भवन में एकत्रित हुए. जहां से वे कोटडी रोड स्थित कांग्रेस के कार्यालय तक पैदल रैली के साथ पहुंचे. वहीं, प्रदर्शन व रैली की पूर्व सूचना होने की वजह से पुलिस पहले से ही मौके पर बैरिकेडिंग लगाकर खड़ी थी. ऐसे में पुलिस ने बैरिकेडिंग से कुछ दूर पहले ही कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के नजदीक पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें - बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

बजरंग दल के चित्तौड़ प्रांत के सह संयोजक योगेश रेनवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बजरंग दल हिंदूवादी लोगों का संगठन है. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि ये पार्टी पीएफआई का भरण पोषण कर रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में किसी की ताकत नहीं है कि वो बजरंग दल को बैन कर दे. कांग्रेस में हिम्मत है तो एक बार बैन करके दिख ले.

पोकरण में भी प्रदर्शन - पोकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां बजरंग दल के जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा के नेतृत्व में सीमाजन भवन संघ कार्यालय से व्यास सर्किल तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बजरंग बली की जयकारे लगाए गए. साथ ही बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बजरंग दल ने कांग्रेस की तुलना पीएफआई से करते हुए जमकर हमला किया.

बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत सह संयोजक योगेश रेनवाल

कोटा. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. जिसके खिलाफ पूरे देश भर में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, शनिवार को कोटा में भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजरंग दल की ओर से प्रदर्शन किया. जिसमें भारी संख्या में बजरंग दल के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोग शामिल हुए. इन प्रदर्शनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया.

इसके पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता घोड़े वाले बाबा चौराहे के नजदीक स्थित मानव विकास भवन में एकत्रित हुए. जहां से वे कोटडी रोड स्थित कांग्रेस के कार्यालय तक पैदल रैली के साथ पहुंचे. वहीं, प्रदर्शन व रैली की पूर्व सूचना होने की वजह से पुलिस पहले से ही मौके पर बैरिकेडिंग लगाकर खड़ी थी. ऐसे में पुलिस ने बैरिकेडिंग से कुछ दूर पहले ही कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के नजदीक पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें - बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

बजरंग दल के चित्तौड़ प्रांत के सह संयोजक योगेश रेनवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बजरंग दल हिंदूवादी लोगों का संगठन है. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि ये पार्टी पीएफआई का भरण पोषण कर रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में किसी की ताकत नहीं है कि वो बजरंग दल को बैन कर दे. कांग्रेस में हिम्मत है तो एक बार बैन करके दिख ले.

पोकरण में भी प्रदर्शन - पोकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां बजरंग दल के जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा के नेतृत्व में सीमाजन भवन संघ कार्यालय से व्यास सर्किल तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बजरंग बली की जयकारे लगाए गए. साथ ही बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बजरंग दल ने कांग्रेस की तुलना पीएफआई से करते हुए जमकर हमला किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.