कोटा. शहर में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) शराब के (Drunk ASI arrested in kota ) नशे में अपने घर की बजाए पड़ोसी के घर में जा घुसा. जिसकी हरकत से नाराज पड़ोसी महिला ने इस मामले की शिकायत बोरखेड़ा थाने में की. जिसके बाद मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया.
बोरखेड़ा थाना के सहायक उप निरीक्षक दौलतराम ने बताया कि आरोपी एएसआई मेघराज बोरखेड़ा के प्रताप नगर कॉलोनी में रहता है, जो वर्तमान में किशोरपुरा थाने में पदस्थ है. आरोपी और पीड़िता का मकान सटा है. ऐसे में शराब के नशे में चूर ASI अपने घर की बजाए पड़ोसी के घर में जा घुसा. हालांकि, घटना के दौरान वो होश में नहीं था.
इसे भी पढ़ें - घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
उन्होंने आगे बताया कि यह घटना बीते 6 नवंबर की रात घटी. मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 457 (रात में किसी के घर में प्रवेश करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस पर मंगलवार की रात को कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि एएसआई मेघराज की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अधिकारी उन पर विभागीय कार्रवाई भी कर सकते हैं.