ETV Bharat / state

कोटा पुलिस की पहल से लोगों के खिले चेहरे, 50 मोबाइल रिकवर कर मालिकों को सौंपे - Kota news

कोटा में करीब 50 मोबाइल फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया. जिन्हें शनिवार को अंनतपुरा थाना में मोबाइल मालिकों को लौटाकर अनूठी मिसाल कायम की.

कोटा अंनतपुरा थाना,  Kota news
अंनतपुरा थाना ने कायम की अनूठी मिसाल
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

कोटा. जिले में एसपी की पहल पर गुमशुदा मोबाइल को तलाश की गई. जिसके तहत करीब 50 मोबाइल को रिकवर किया गया. जिन्हें शानिवार को अंनतपुरा थाना में मालिकों को दिए.

अंनतपुरा थाना ने कायम की अनूठी मिसाल

वहीं अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से चोरी हुए फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया. जिसके बाद थाना परिसर में फोन मालिकों को उनके गुमशुदा फोन दिए गए.

पढ़ेंः कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार, बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी हुए शामिल

इस दौरान उन्होंने ऑन लाईन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के साथ भी ऑन लाइन ठगी होती है, तो वह तुरन्त सम्बंधित थाने में सम्पर्क करें तो संभवतया उसको रोकने का प्रयास किया जा सकता है.

वहीं हरियाणा से आए योगेश कुमार ने बताया कि आठ महीने पहले मेरे बड़े भाई गाड़ी लेकर कोटा आये थे, इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया. जिसको लेकर ऑनलाइन कंप्लेन की थी. जिसके चलते उनको फोन मिल गया.

कोटा. जिले में एसपी की पहल पर गुमशुदा मोबाइल को तलाश की गई. जिसके तहत करीब 50 मोबाइल को रिकवर किया गया. जिन्हें शानिवार को अंनतपुरा थाना में मालिकों को दिए.

अंनतपुरा थाना ने कायम की अनूठी मिसाल

वहीं अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से चोरी हुए फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया. जिसके बाद थाना परिसर में फोन मालिकों को उनके गुमशुदा फोन दिए गए.

पढ़ेंः कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार, बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी हुए शामिल

इस दौरान उन्होंने ऑन लाईन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के साथ भी ऑन लाइन ठगी होती है, तो वह तुरन्त सम्बंधित थाने में सम्पर्क करें तो संभवतया उसको रोकने का प्रयास किया जा सकता है.

वहीं हरियाणा से आए योगेश कुमार ने बताया कि आठ महीने पहले मेरे बड़े भाई गाड़ी लेकर कोटा आये थे, इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया. जिसको लेकर ऑनलाइन कंप्लेन की थी. जिसके चलते उनको फोन मिल गया.

Intro:लाखों रुपए की खोए मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे
कोटा में आज अंनतपुरा थाना में खोए हुए मोबाइल लौटाकर एक अनूठी मिसाल कायम की है।खोये मोबाइल पाकर फोन मालिको के चेहरे खिल उठे।

Body:अनन्तपुर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया शहर एसपी की पहल पर गुमसुदा मोबाइल को तलाश कर उनके मालिको को लौटाने की पहल पर आजकरीब 50 मोबाइलो को रिकवर कर असली मालिको को लौटाये गए है। लंबे समय से लोगो के खोये हुए व चोरी हुए फोन को ट्रैस कर उन्हें लौटाए गए। इस दौरान थाना परिसर में ही फोन मालिको को उनके गुमशुदा फोन दिये गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑन लाईन ठगी के मामले मेंबिजली विभाग की एईएन निधि मिश्रा के अकाउंट से48 हजार रुपये निकाल लिए थे।वह तिरन्त थाने पर आई और साइबर टीम ने ततपरता दिखाते हुए उनके बैंक खाते में से पैसे निकलने से बचाया।
देवेश भारद्वाज ने बताया कि करीब पचास मोबाइल सीएलजी सदस्यों के माध्यम सेलौटाये गए है।उन्होंने ऑन लाईन ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के साथ भी ऑन लाइन ठगी होती है तो वह तुरन्त सम्बंधित थाने में सम्पर्क करता है तो संभवतया उसको रोकने का प्रयास किया जा सकता है।अनन्तपुर थानाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना जाने किसी भी प्रकार का मोबाइल पर लिंक आता है तो उसको ना छेड़े।इससे ऑन लाइन ठगी से बचा जा सकता है।
हरियाणा से आये योगेश कुमार ने बताया कि आठ महीने पहले मेरे बड़े भाई कोटा गाड़ी लेकर आये थे इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया था।इस पर ऑनलाइन कंप्लेन की तो आज मुझे उनका फोन मिल गया।उन्होंने बताया कि पुलिस की बहुत अच्छी पहल है हम तो उम्मीद ही खो चुके थे कि मोबाइल दुबारा भी मिलेगा या नही।
Conclusion:हरियाणा से आये योगेश कुमार ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए बताया कि कोटा पुलिस की यह बहुत अच्छी पहल है।इससे कम से कम खोया मोबाइल वापस मिला।
बाईट-देवेश भारद्वाज, सीआई, अनंन्तपुरा थाना
बाईट-योगेश कुमार, हरियाणा,
Last Updated : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.