ETV Bharat / state

कोटाः अमृता हाट मेले में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की लगाई स्टॉल - Kota Amrita Haat fair

कोटा में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की करीब पचास से ज्यादा स्टॉल लगाई.

कोटा खबर, Kota news
कोटा में सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:53 PM IST

कोटा. शहर में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से दशहरा मैदान में मंगलवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया. जो सात दिन तक चलेगा. इस हाट का शुभारंभ संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया. बता दें कि इस हाट में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की करीब पचास से ज्यादा स्टॉल लगाई गई.

कोटा में सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन

पढ़ेंः कोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

इसके अलावा लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही खादी और सूती वस्त्रों की स्टाल लगाई गई. अम्रता हाट में कोटा की एक महिला ने वेस्ट चीजों से विभिन प्रकार के आइटम तैयार किए. जिनकी कीमत भी काफी कम थी. इस दौरान अलवर की 75 वर्षीय सन्तना देवी ने बताया कि बचपन से ऊन से कई प्रकार के आईटम बनाती आ रही हूं. धीरे-धीरे उनका उत्पादन भी शुरू किया.जो आज देश के अलावा विदेश में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

कोटा. शहर में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से दशहरा मैदान में मंगलवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया. जो सात दिन तक चलेगा. इस हाट का शुभारंभ संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया. बता दें कि इस हाट में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की करीब पचास से ज्यादा स्टॉल लगाई गई.

कोटा में सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन

पढ़ेंः कोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

इसके अलावा लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही खादी और सूती वस्त्रों की स्टाल लगाई गई. अम्रता हाट में कोटा की एक महिला ने वेस्ट चीजों से विभिन प्रकार के आइटम तैयार किए. जिनकी कीमत भी काफी कम थी. इस दौरान अलवर की 75 वर्षीय सन्तना देवी ने बताया कि बचपन से ऊन से कई प्रकार के आईटम बनाती आ रही हूं. धीरे-धीरे उनका उत्पादन भी शुरू किया.जो आज देश के अलावा विदेश में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Intro:महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादनों को बेचने के लिए कोटा शहर में जिला प्रशासन की ओर से अमृता हॉट सात दिवसीय दशहरा मैदान में आज से शुरू किया।

कोटा में दशहरा मैदान में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संभाग स्तरीय अमृता हाट महिला स्वंय समूह का सात दिवसीय मेला आज से शुरू हुआ।संभागिये आयुक्त ओर जिला कलेक्टर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
Body:कोटा शहर में अमृता हॉट लगाकर राजस्थान की महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादनों को बेचने के लिए सात दिवसीय मैला जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से दशहरा मैदान में आज से शुरू हुआ।स्वयं उत्पादनों की करीब पचास से ज्यादा स्टॉल लगाई गई।जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ओर बाल विवाह रोकने के लिए जाग्रत करने के लिए शुरू में स्टाल लगाई हुई है।जयपुरी जूती से लेकर महिलाओ के शंगार के समान की कई स्टॉल लगाई हुई है।इसके साथ ही खादी व सूती वस्त्रों की कई प्रकार की वेराइटी की स्टाल।
वेस्ट कागज रद्दी से निर्मित आइटम:-
अम्रता हाट में कोटा के एक महिला सहायता समूह ने व्यर्थ फेंकी गई रद्दी को गला कर उसके विभिन प्रकार के घर में सजाने के आइटम तैयार किये गए है।जिनकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।
75 वर्षीय अलवर से आई सन्तना देवी ऊन से बनाती है कई वेराइटिया
अमृता हॉट में आई अलवर जिले की सन्तना देवी बचपन से ऊन से कई प्रकार के आईटम बनाती आ रही है।उन्होंने कहा कि बचपन से इन सामानों को बनाती आ रही है।और इसके बाद समूह बनाकर इसका उत्पादन शुरू किया उन्होंने कहा कि यह उत्पादन देश के अलावा विदेश में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग कोटा की ओर से संभाग स्तरीय अमृता हाट महिला स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन व स्टाल दशहरे मैदान में आयोजित की गई 11 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक अमृता हाट मेला दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसके तहत यहां पर महिलाएं स्वयं सहायता द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री के लिए रखा जाएगा संभागीय आयुक्त एल एन सोनी व जिला कलेक्टर ओम कसेरा द्वारा अमृता हाट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया Conclusion:सम्भागीय आयुक्त ओर जिला कलेक्टर ने प्रत्येक स्टाल में जाकर महिलाओं से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
बाईट-कमलजीत कोर,महिला अधिकारिता विभाग
बाईट-सुचित्रा जैन, अकलंक महिला सहायता समूह
बाईट-सन्तना देवी, अलवर सहायता समूह
बाईट-एल एन सोनी, संभागीय आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.