कोटा. शहर में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से दशहरा मैदान में मंगलवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया. जो सात दिन तक चलेगा. इस हाट का शुभारंभ संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया. बता दें कि इस हाट में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की करीब पचास से ज्यादा स्टॉल लगाई गई.
पढ़ेंः कोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
इसके अलावा लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही खादी और सूती वस्त्रों की स्टाल लगाई गई. अम्रता हाट में कोटा की एक महिला ने वेस्ट चीजों से विभिन प्रकार के आइटम तैयार किए. जिनकी कीमत भी काफी कम थी. इस दौरान अलवर की 75 वर्षीय सन्तना देवी ने बताया कि बचपन से ऊन से कई प्रकार के आईटम बनाती आ रही हूं. धीरे-धीरे उनका उत्पादन भी शुरू किया.जो आज देश के अलावा विदेश में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.