ETV Bharat / state

कोटा: नाबालिग के साथ गैंग रेप में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार - Gang rape in Ramganjmandi

कोटा के रामगंजमंडी में हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है.

कोटा में गैंग रेप  रामगंजमंडी में गैंग रेप  गैंग रेप के सभी आरोपी गिरफ्तार  बहला फुसलाकर दुष्कर्म  क्राइम इन कोटा  Crime in Kota  Gang rape  Mischievous misdemeanor  All gang rape accused arrested  Gang rape in Ramganjmandi
गैंग रेप में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:19 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर जिला विशेष पुलिस टीम और थाना सुकेत की ओर से नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण के बाद गैंग रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 6 मार्च को फरियादी ने थाना सुकेत पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया कि, बीते 25 फरवरी को चौथमल और बुलबुल उर्फ पूजा जैन पीड़िता को बाइक पर बैठाकर बैग दिलवाने के बहाने झालावाड़ ले गई थी. जहां पर अपने मिलने वाले 3-4 लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़ आई थी.

आरोपी पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले गए, फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. झालावाड़ और गागरोन में जगह-जगह पर अलग-अलग दिन, अलग-अलग आरोपियों ने पीड़िता के साथ गलत काम किया. 5 मार्च को आरोपी महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन नाबालिग को झालावाड़ से सुकेत लेकर आई और 6 मार्च को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना सुकेत पर रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर थाना सुकेत ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.

यह भी पढ़ें: कोटा: नाबालिग से गैंग रेप मामले में 1 निरुद्ध सहित 2 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

साइबर टीम के सदस्य भूपेन्द्र नागर ने तकनीकी सहायता से और पुलिस टीम के जरिए मुखबिरों की सहायता से दिनांक 8 मार्च को मामले में शाहरूख पुत्र अब्दुल वहीद, राजा खान पुत्र जुल्फीकार अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी थी. 9 मार्च को मामले में चौथमल पुत्र भगवान, बुलबुल उर्फ पूजा पुत्री राजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया.

यह भी पढ़ें: 1 साल तक जुल्मों सितम को बर्दाश्त करती रही नाबालिग, सब्र का बांध टूटा तो सामने आई पूरी घटना

इसी क्रम में 9 मार्च को जिला विशेष टीम कोटा ग्रामीण ने मामले में फरार आरोपी का लगातार 500 किमी. तक पीछा करते हुए मुल्जिम अरशद अयूब उर्फ चिंटा पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी पुरानी जेल रोड झालावाड़, तौसिब उर्फ नाना पुत्र कल्लू निवासी हबीब नगर झालावाड़ को जावरा, मध्य प्रदेश से और थाना सुकेत की ओर से तीन आरोपियों को झालावाड़ से डिटेन कर थाना सुकेत लाया जा रहा है.

रामगंजमंडी (कोटा). पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर जिला विशेष पुलिस टीम और थाना सुकेत की ओर से नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण के बाद गैंग रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 6 मार्च को फरियादी ने थाना सुकेत पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया कि, बीते 25 फरवरी को चौथमल और बुलबुल उर्फ पूजा जैन पीड़िता को बाइक पर बैठाकर बैग दिलवाने के बहाने झालावाड़ ले गई थी. जहां पर अपने मिलने वाले 3-4 लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़ आई थी.

आरोपी पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले गए, फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. झालावाड़ और गागरोन में जगह-जगह पर अलग-अलग दिन, अलग-अलग आरोपियों ने पीड़िता के साथ गलत काम किया. 5 मार्च को आरोपी महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन नाबालिग को झालावाड़ से सुकेत लेकर आई और 6 मार्च को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना सुकेत पर रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर थाना सुकेत ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.

यह भी पढ़ें: कोटा: नाबालिग से गैंग रेप मामले में 1 निरुद्ध सहित 2 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

साइबर टीम के सदस्य भूपेन्द्र नागर ने तकनीकी सहायता से और पुलिस टीम के जरिए मुखबिरों की सहायता से दिनांक 8 मार्च को मामले में शाहरूख पुत्र अब्दुल वहीद, राजा खान पुत्र जुल्फीकार अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी थी. 9 मार्च को मामले में चौथमल पुत्र भगवान, बुलबुल उर्फ पूजा पुत्री राजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया.

यह भी पढ़ें: 1 साल तक जुल्मों सितम को बर्दाश्त करती रही नाबालिग, सब्र का बांध टूटा तो सामने आई पूरी घटना

इसी क्रम में 9 मार्च को जिला विशेष टीम कोटा ग्रामीण ने मामले में फरार आरोपी का लगातार 500 किमी. तक पीछा करते हुए मुल्जिम अरशद अयूब उर्फ चिंटा पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी पुरानी जेल रोड झालावाड़, तौसिब उर्फ नाना पुत्र कल्लू निवासी हबीब नगर झालावाड़ को जावरा, मध्य प्रदेश से और थाना सुकेत की ओर से तीन आरोपियों को झालावाड़ से डिटेन कर थाना सुकेत लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.