कोटा. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा खास रहा. उन्होंने कोटा के बृज राज भवन में प्रबुद्ध नागरिक और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. जिसमें उपस्थित जनसमूह से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला को जिताने का आह्वान किया.
इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का गुरूवार को कोटा में दौरा है. इसको लेकर आज तैयारियों की एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में आयोजित हुई. इसमें मंत्री शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में लोगों को लाने का आह्वान किया.
शाम को पीसीसी सचिव तरुण कुमार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी सहित कई लोग उम्मेद सिंह स्टेडियम में राहुल गांधी की सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे. इसके साथ ही राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह जी आज कोटा है. उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सबसे कल्याण की काम ट्रिपल तलाक को खत्म कर भाजपा ने किया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला ने आज चंद्रसेल, बोरखंडी, मानपुरा व हनुमंतखेड़ा सहित कई गांव में दौरा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने आज कोटा शहर में कई मीटिंग में भाग लिया.